देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी के जश्न के इस मौके पर लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया और देशवासियों को संबोधित किया. हालांकि, इस बार स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम कोरोना वायरस की वजह से बहुत अलग रहा. इस राष्ट्रीय पर्व पर कई विदेशी नेताओं ने भारत को बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इन नेताओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने का शुक्रिया भी कहा.
भूटान के पीएम ने अपने सभी देशवासियों की तरफ से भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबया राजपक्षे ने ट्विटर पर लिखा कि 'इस चुनौती भरे समय में आजादी का जश्न मनाना और जरूरी है.'
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा, "भारत अपने लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए दुनियाभर में उम्मीद की किरण है."
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी भारत और पीएम मोदी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्विटर पर लिखा कि 'भारत के पास गर्व करने को बहुत कुछ है.'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा?
पीएम मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कहा, "सभी 6 लाख से ज्यादा गांवों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचाया जाएगा. हमने तय किया है, एक हजार दिन के अंदर देश के 6 लाख से ज्यादा गावों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का काम पूरा कर दिया जाएगा."
आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन. नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा. तकनीक के माध्यम से लोगों की परेशानियां कम होंगी. आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी एक हेल्थ आईडी में समाहित होगी.पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि LOC से लेकर LAC तक, देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख उठाई है, देश की सेना ने उसका उसी भाषा में जवाब दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)