ADVERTISEMENTREMOVE AD

साईबाबा को प्रोफेसर पद से हटाया,पत्नी बोलीं-कोर्ट में देंगे चुनौती

साईबाबा की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लंबित है, इसके बावजूद नौकरी से निकाले जाने की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जेल में बंद दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जीएन साईबाबा को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रामलाल आनंद कॉलेज से निष्काषित कर दिया है. साईबाबा की पत्नी वसंथा कुमारी ने कहा कि इस कार्रवाई के जरिए उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.

फिलहाल साईबाबा की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लंबित है, ऐसे में नौकरी से निकाले जाने की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.

2017 में महाराष्ट्र के एक कोर्ट ने लेफ्ट विंग एक्स्ट्रीमिस्ट आर्गेनाइजेशन से संबंध रखने के आरोप में साईबाबा को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. यूनिवर्सिटी का कहना है कि नियमों का पालन करते हुए ऐसा किया गया है.

निष्काषन की कार्रवाई को कोर्ट में चुनौती देंगे

द क्विंट से बातचीत में प्रोफेसर साईबाबा की पत्नी ने कहा कि निष्काषन की इस कार्रवाई को लेकर कॉलेज की कमेटी के काम में अपारदर्शिता दिखी है, और हम निष्काषन की इस कार्रवाई को कोर्ट में चुनौती देंगे.

साईबाबा की पत्नी वसंथा कुमारी ने कहा कि नौकरी से बर्खास्त किए जाने के बाद परिवार की आजीविका पर संकट आ गया है. बिना सैलरी के परिवार का भरण-पोषण बेहद मुश्किल है. हम दिल्ली हाईकोर्ट में यूनिवर्सिटी प्रशासन की इस कार्रवाई को चुनौती देंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, साईबाबा के परिवार को भेजे नोट में कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश गुप्ता ने बताया कि उनकी सेवाएं 31 मार्च, 2021 से समाप्त की जा रही हैं और तीन महीने का वेतन उनके सेविंग अकाउंट में डाल दिया गया है.

बता दें जीएन साईबाबा की सजा के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में अपील दायर की गई है, जो फिलहाल लंबित पड़ी है.

क्या था मामला

जीएन साईबाबा को महाराष्ट्र पुलिस ने मई, 2014 में गिरफ्तार किया था. उनपर गैरकानूनी CPI(माओवादी) समेत पुप्पाल्ला लक्ष्मण राव ऊर्फ गनपति से संबंध रखने का आरोप था.

उन्हें और पांच अन्य लोगों को UAPA, 1967 की धारा 13,18,20,38 और IPC 120B (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत गडचिरौली सेशन कोर्ट ने लेफ्ट विंग एक्स्ट्रीमिस्ट ऑर्गेनाइजेशन से संबंध रखने और भारत के खिलाफ “युद्ध छेड़ने” के लिए दोषी ठहराया था. सभी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. UAPA की यह धाराएं आंतकी गतिविधियों को अंजाम देने, गैरकानूनी गतिविधियों को प्रोत्साहन या उनका सुझाव देने, आतंकी समूहों के साथ संबंध रखने और आंतकी समूहों के लिए मदद इकट्ठा करने से संबंधित हैं.

शुक्रवार को डीयू टीचर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजिब रे ने यूनिवर्सिटी के इस कदम की आलोचना की. उन्होंने कहा कि मामले में अपील दायर की गई है, जिसका अभी अंतिम निर्णय आना बाकी है. इसलिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्रशासन को यह कदम नहीं उठाना चाहिए था.

वहीं साईबाबा के परिवार का कहना है कि यह फैसला उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने और यातना देने के साथ-साथ डराने के लिए उठाया गया है.

पढ़ें ये भी: अजय देवगन की पिटाई,भगत सिंह का अंतिम संस्कार? झूठे दावों का सच

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें