ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयपुर:थाने में कंबल का फंदा बना एक युवक ने दी जान,SHO समेत पूरा स्टाफ लाइन हाजिर

अंकित त्यागी नाम का यह युवक एक नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में कस्टडी में लिया गया था

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जयपुर(Jaipur) के जवाहर सर्किल थाने की बैरक में एक युवक ने रविवार को कंबल का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी. अंकित त्यागी नाम का यह युवक एक नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में हिरासत में लिया गया था. मामले की जानकारी मिलने पर अंकित के परिवार के सदस्यों ने थाने में उग्र प्रदर्शन कर स्टाफ को सस्पेंड करने की मांग की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस के मुताबिक अंकित को शनिवार को हिरासत में लिया गया था. वहीं अंकित के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने दो दिन से उसे बंद कर रखा था. सूचना के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा मौके पर पहुंचे और एसएचओ समेत अन्य संबंधित पुलिस कर्मियों से पूछताछ की. बाद में एक्शन लेते हुए मामले में जवाहर सर्किल थाना एसएचओ राधारमण गुप्ता और रात में ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ को लाइन हाजिर कर दिया गया.

पुलिस को लेकर खड़े हो रहे हैं कई सवाल

इस मामले में पुलिस को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.अंकित त्यागी ने जिस बैरक में फांसी का फंदा लगाया उसके ठीक सामने सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. लेकिन जब इस बारे में जानकारी ली गई तो सामने आया कि सीसीटीवी कैमरा पिछले 3 महीने से बंद है. मामले में विप्र सेना के अध्यक्ष सुनील तिवारी ने बताया कि पुलिस कस्टडी में किसी की मौत हो जाने पर पुलिस विभाग पर कई तरह के सवाल भी खड़े होते हैं.

ऐसे में विप्र सेना ने मृतक की पत्नी को विप्र कल्याण बोर्ड में नौकरी और 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है. पुलिस के अनुसार मृतक पर पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं. मृतक अंकित त्यागी पर पहले एक्सीडेंट और नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले दर्ज हो चुके हैं . ऐसे में एक बार फिर छेड़छाड़ के मामले में ही अंकिता त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

0

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर अवनीश शर्मा ने बताया कि अंकित त्यागी के आत्महत्या मामले में पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल जवाहर सर्किल थाने के एसएचओ सहित थाने में तैनात पूरे स्टाफ को हटा दिया गया है. शर्मा ने बताया की सभी लोगो को जांच पूरी होने तक पुलिस उपयुक्त कार्यालय पूर्व में अपनी उपस्थिति देनी होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें