ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामिया में पुलिस कार्रवाई का विरोध, ‘जामियावाला बाग’ नाटक का मंचन

जामिया यूनिवर्सिटी में सीएए के खिलाफ प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस ने बरसाई थीं लाठियां

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता कानून के विरोध में जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब अलग-अलग तरीके से उसे याद किया जा रहा है. यहां पुलिस पर जबरन यूनिवर्सिटी में घुसने और छात्रों से मारपीट का आरोप लगाया गया. इसी घटना को याद करते हुए जामिया परिसर के बाहर एक नाटक का मंचन हुआ. जिसका नाम ‘जामियावाला बाग’रखा गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामिया के छात्रों के एक बयान के मुताबिक जामिया हमदर्द के पुराने छात्रों ने 15 दिसंबर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर में छात्रों पर की गई पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए इस नाटक का मंचन किया.

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान अपनी एक आंख पर पट्टी बांध रखी थी. ऐसा उन्होंने 15 दिसंबर को प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई के दौरान अपनी एक आंख खो चुके छात्र मोहम्मद मिन्हाजुद्दीन के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए किया था.

कई राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों वाली जामिया समन्वय समिति यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 7 के बाहर विरोध प्रदर्शन का संचालन कर रही थी. इस दौरान जामिया के कई छात्र भी वहां मौजूद रहे और जिन छात्रों ने आंदोलन में हिस्सा लिया उन्हें समर्थन दे रहे थे.

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ 15 दिसंबर को जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में जबरदस्त हंगामा हुआ था. इस दौरान जामिया के एक छात्र ने बताया कि इसी हंगामे और पुलिस की पिटाई के दौरान उसकी एक आंख की रोशनी चली गई. जामिया के एलएलएम के छात्र मिन्हाजुद्दीन गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर ने बताया कि उनकी एक आंख की रोशनी चली गई है. इस घटना को लेकर छात्र ने बताया था,

"20 से 30 पुलिसकर्मी हेलमेट और लाठी लेकर यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी में पहुंची और एकाएक लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने छात्रों को बेरहमी से पीटा. इस दौरान उसकी भी पिटाई हुई जिससे उनकी आंखों को बुरी तरह चोट लगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×