ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीनगर में इस साल चले 7 ऑपरेशनों में 16 आतंकी मारे गए : J&K DGP

पुलिस और सीआरपीएफ ने गुरुवार को बटमालू में एक ऑपरेशन किया जिसमें 3 आतंकवादी मारे गए.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने गुरुवार को कहा कि इस साल श्रीनगर जिले में अब तक चलाए गए 7 आतंकवाद-रोधी ऑपरेशनों में 16 आतंकवादी मारे गए हैं. इसमें हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर जुनैद सेहराई भी शामिल है. श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन में डीजीपी ने कहा कि विशेष सूचना मिलने पर पुलिस और सीआरपीएफ ने गुरुवार को बटमालू में एक ऑपरेशन किया जिसमें 3 आतंकवादी मारे गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे सीआरपीएफ के एक उप कमांडेंट घायल हो गए हैं जबकि गोलीबारी में एक महिला कौसर रियाज की मौत हो गई है. महिला की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी सहानुभूति मृतक के परिवार के साथ है.

डीजीपी ने श्रीनगर में आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन के बारे में कहा, "इस साल शहर में 7 ऑपरेशनों में 16 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें हिजबुल मुजाहिदीन का एक कमांडर जुनैद सेहराई भी शामिल हैं. 16 आतंकवादियों में से 5 श्रीनगर के थे, जबकि बाकी अन्य जिलों के थे.ट

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के लिए पिछले साल की तुलना में यह साल ज्यादा सफल रहा.

"पूरे प्रदेश में इस साल 72 आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन चलाए गए. इसमें कुल 177 आतंकवादी मारे गए, जिनमें से 12 जम्मू क्षेत्र के हैं और 22 विदेशी आतंकवादी थे. जो साफ तौर पर कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भागीदारी दर्शाता है. पाकिस्तान अल बद्र जैसे आतंकी संगठनों को पुनर्जीवित करने और नए आतंकवादियों को तैयार करने का प्रयास कर रहा है ."
0

डीजीपी ने यह भी बताया कि 'जो 20 लोग पहले भटककर आतंकवादी गतिविधियों शामिल हो गए थे वे अब अपने परिवारों के पास लौट आए हैं. अधिकतर आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाने और उन्हें संचालित करने का काम पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा कराची से किया जाता है'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×