ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीनगर के भीड़भाड़ वाले बाजार में ग्रेनेड हमला, 6 नागरिक जख्मी

श्रीनगर के भीड़ भरे बाजार में शनिवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें 11 नागरिक घायल हो गए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीनगर के भीड़ भरे बाजार में शनिवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें 6 नागरिक घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने श्रीनगर में हरि सिंह हाई स्ट्रीट में ग्रेनेड से तब हमला किया, जब वहां खरीदारों की भीड़ लगी थी. पुलिस ने कहा, "ग्रेनेड हमले में नागरिक घायल हो गए हैं. सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की जा रही है."

पांच अगस्त को आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद आतंकवादियों ने दुकानदारों, ट्रांसपोर्ट संचालकों को दैनिक काम काज नहीं करने के लिए धमकी दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई प्रतिबंधों को हटाया गया

बता दें कि ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है. इसी के साथ कश्मीर घाटी में लगातार 69 दिन से लगी पाबंदियों में ढील देते हुए प्रशासन ने 14 अक्टूबर से सभी पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं बहाल करने का भी ऐलान किया है. सभी पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं 14 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से बहाल कर दी जाएंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×