जम्मू-कश्मीर के तमाम बड़े नेताओं की दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ 24 जून को बैठक हुई. इस सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कश्मीरी नेताओं से अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के बाद नेताओं ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बैठक में क्या चर्चा हुई. ज्यादातर नेताओं ने आर्टिकल 370 की बहाली का मुद्दा उठाया, वहीं जम्मू कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने पर भी चर्चा हुई.
पीएम मोदी ने नेताओं की राय सुनी. इस दौरान पीएम मोदी ने कश्मीरी दलों को बताया कि जम्मू-कश्मीर में कब तक चुनाव कराए जा सकते हैं.
'370 पर कोई समझौता नहीं': मुफ्ती
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने पीएम के साथ बैठक में आर्किटकल 370 हटाए जाने का मुद्दा उठाया और लोगों की नाराजगी बयां की. मुफ्ती ने कहा कि आर्टिकल 370 को बहाल करने के लिए वो शांति का रास्ता अपनाएंगीं.
मैंने बैठक में कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग धारा 370 को रद्द होने से नाराज हैं. हम जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को फिर से बहाल करेंगे. इसके लिए हम शांति का रास्ता अपनाएंगे. इस पर कोई समझौता नहीं होगा.महबूबा मुफ्ती, पीडीपी अध्यक्ष
370 के मामले पर लड़ाई लड़ेंगे: उमर अब्दुल्ला
NC नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा-
हमने बैठक में कहा कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार के द्वारा 370 को खत्म करने के फैसले को हम स्वीकार नहीं करेंगे. हम अदालत के जरिए 370 के मामले पर अपनी लड़ाई लड़ेंगे. लोग चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण रूप से राज्य का दर्जा दिया जाए.NC नेता उमर अब्दुल्ला
सरकार राज्य का दर्जा जल्दी बहाल करे: गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बैठक के बाद कहा कि- 'बैठक में हमने कांग्रेस की तरफ से सरकार के सामने 5 बड़ी मांगें रखीं. सरकार राज्य का दर्जा जल्दी बहाल करे.
प्रधानमंत्री द्वारा जम्मू कश्मीर के ऊपर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद हमने बैठक में कश्मीरी पंडितों को घाटी में बसाने की बात भी बोली. केंद्र सरकार जल्द से जम्मू-कश्मीर में चुनाव करवाए. बैठक में अधिकतर पार्टियों ने कहा कि 370 का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. राजनीतिक कैदियों को छोड़ा जाए, रोजगार और जमीन की गारंटी दे सरकार. 80% पार्टियों ने कहा कि 370 का मामला सुप्रीम कोर्ट में है.गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस नेता
जम्मू कश्मीर के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक के बाद ट्वीट किया-
हम जम्मू कश्मीर के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबंध हैं. बैठक में जम्मू कश्मीर के भविष्य पर चर्चा हुई. हमने परिसीमन और शांतिपूर्ण चुनाव के मुद्दे पर बात की, जैसा कि हमने संसद में वादा किया थाअमित शाह, गृह मंत्री
लोकतंत्र को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता: पीएम मोदी
बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया-
हमारी प्राथमिकता है कि जम्मू कश्मीर में निचले स्तर तक लोकतंत्र को मजबूत किया जाए. जल्द से जल्द परिसीमन किए जाने की जरूरत है ताकि जल्दी चुनाव कराए जा सकें. इससे जम्मू कश्मीर को चुनी हुई सरकार मिलेगी जो जम्मू कश्मीर के विकास में मजबूती देगी.पीएम मोदी
सर्वदलीय बैठक के बाद बीजेपी रविंदर रैना ने कहा- 'पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सभी नेताओं को विश्वास दिलाया है कि जम्मू-कश्मीर के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे. जम्मू-कश्मीर की मजबूती और जनता की भलाई के लिए हर कार्य किया जाएगा जिससे लोगों का भला हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)