ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू -कश्मीर में आतंकी हमला, दो पुलिस वाले शहीद

जम्मू कश्मीर के डीजीपी शेष पॉल वैद ने कहा, बच्चों सावधान हो जाओ. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में लगातार कई जगहों पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. पहला मामला बडगाम का है, जहां आतंकियों की गोली से एक पुलिस के जवान शहीद हो गए. आतंकियों ने बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ मजार पर मौजूद गार्ड पोस्ट पर हमला कर दिया. मजार की सुरक्षा में लगे कॉन्स्टेबल कुलतार सिंह घायल हो गए और बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. आतंकी उनके हथियार भी अपने साथ ले गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं दूसरा मामला श्रीनगर के सौरा का है, जहां आतंकियों ने अचानक पुलिस गार्ड पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौरा इलाके में एक हुर्रियत नेता के घर के बाहर पुलिस चौकी पर आतंकियों ने हमला कर दिया. जिसमें वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई. पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश जारी है.

जम्मू कश्मीर के डीजीपी शेष पॉल वैद ने जवान की मौत पर दुख जताते हुए कहा, बच्चों सावधान हो जाओ. ये एक प्रॉक्सी वॉर है जो जम्मू-कश्मीर में लड़ी जा रही है. हमने अपना कीमती जवान कांस्टेबल फारूक अहमद खोया है.

वहीं इसके अलावा जम्मू के राजौरी और नौशेरा में भी नियंत्रण रेखा के पास पकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन का मामला सामने आया है. पाकिस्तान की ओर से रुक रुक कर गोलीबारी की खबर है.

वहीं सुबह करीब पांच बजे आतंकियों ने बांदीपोरा के बॉन मोहल्ला में सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें-

कश्मीर के सेंट्रल जेल में कट्टरपंथ का ‘मोबाइल कनेक्शन’

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×