जम्मू और कश्मीर के गांदरबल इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. गांदरबल के गुंड में मंगलवार सुबह कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर सुरक्षाबल को मिली, जिसके बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी.
सुरक्षाबलों के मुताबिक मंगलवार सुबह से ही आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी थी. गुप्त जानकारी मिली थी कि गांदरबल में कुल्लन के जंगल में आतंकी छिपे हैं. इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों के जवान जब वहां पहुंचे तो आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसी दौरान सुरक्षाबलों ने अतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकवादी की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.
48 घंटों में अब तक चार आतंकी ढेर
बता दें कि इससे पहले 10 नवंबर को जम्मू और कश्मीर के बांदीपुरा स्थित विजहरा इलाके में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में दो आतंकियों को मारा गया था. इस इलाके में भी पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि लश्कर के तीन आतंकी इलाके में मौजूद हैं, जिसके बाद संयुक्त अभियान चलाया गया और आतंकियों को मार गिराया गया. सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ के बाद हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था. बता दें कि कश्मीर में पिछले 48 घंटों में अब तक चार आतंकी मारे गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)