ADVERTISEMENTREMOVE AD

मसूद अजहर का रिश्तेदार और पुलवामा हमले का साजिशकर्ता आतंकी मारा गया

Pulwama Encounter में दो आतंकी ढेर किए गए

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच 31 जुलाई की सुबह मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी कमांडर और जैश प्रमुख मसूद अजहर (Masood Azhar) का रिश्तेदार था. पुलिस ने कहा मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा सबसे बड़ा पाकिस्तानी आतंकवादी लंबू मारा गया. दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने कहा, "मोहम्मद इस्माल अल्वी उर्फ लंबू, मसूद अजहर के परिवार का ही सदस्य था और वो फरवरी 2019 के पुलवामा आतंकी हमले की साजिश में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे."

पुलिस ने कहा, लंबू उर्फ अदनान लेथपोरा पुलवामा हमले की साजिश और योजना में शामिल था और एनआईए द्वारा पेश आरोप पत्र में उसका नाम है.

0
इससे पहले पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई.

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.

इस बीच आईजी कश्मीर, विजय कुमार ने आतंकवाद रोधी सफल ऑपरेशन के लिए सेना और पुलिस को बधाई दी है. विजय कुमार ने कहा, "लंबू के खिलाफ अब तक 14 FIR दर्ज हैं, ये पु​लवामा हमले का एक मुख्य आरोपी है. पुलवामा हमले में कुल 19 आरोपी हैं जिसमें से 7 आरोपी अब तक मारे गए हैं और 7 आतंक​वादियों को गिरफ्तार किया गया है. एनआईए की चार्जशीट में लंबू का नाम भी है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें