जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शनिवार को अनंतनाग उपचुनाव जीत गईं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 12,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया.
यहां से महबूबा सहित आठ उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें कांग्रेस के हिलाल अहमद शाह और नेशनल कांफ्रेंस के इफ्तिखार हुसैन मिसगर भी शामिल थे.
22 जून को यहां मतदान हुआ था. यह सीट 7 जनवरी को महबूबा के पिता व राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के कारण खाली हुई थी, जिसके बाद अप्रैल में महबूबा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
इसके बाद उन्हें राज्य की द्विसदनीय विधायिका के किसी एक सदन की 6 माह के भीतर सदस्यता लेनी थी.
कांग्रेस समर्थकों का विरोध
कांग्रेस समर्थकों के विरोध के कारण शनिवार सुबह कुछ समय के लिए काउंटिंग को रोकना पड़ा. कांग्रेस समर्थकों ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए पीठासीन अधिकारी से शिकायत की थी, जिसे नजरअंदाज कर दिए जाने के बाद पार्टी समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया था.
पीएम मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दी महबूबा को बधाई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)