ADVERTISEMENTREMOVE AD

आनंदीबेन के बयान पर खफा जशोदाबेन ने कहा- ‘नरेंद्र मोदी मेरे राम’

जशोदाबेन पीएम मोदी से अलग रही हैं

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी जशोदाबेन ने कहा है कि पीएम मोदी उनके राम हैं.

मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी को गैर शादीशुदा बताया था. इससे नाराज जसोदा बेन ने ये जवाब दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जशोदाबेन ने एक वीडियो में बयान में कहा, "मैं आनंदीबेन के पीएम नरेंद्र मोदी को अविवाहित कहने के बयान से हैरान हूं. उन्होंने खुद लोकसभा चुनाव के दौरान 2004 में अपने दस्तावेज दाखिल करते हुए बताया था कि उनकी शादी हो चुकी है और उसमें मेरे नाम का जिक्र किया है."

जशोदाबेन का ये वीडियो उनके भाई अशोक मोदी ने शूट किया है. इसके मुताबिक...

“एक पढ़ी-लिखी महिला (गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन) का एक शिक्षक (जशोदाबेन) के बारे में इस तरह बोलना बहुत ही अशोभनीय है. सिर्फ इतना ही नहीं उनके व्यवहार ने भारत के प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल किया है. वह मेरे लिए बहुत ही सम्माननीय है, वह मेरे राम हैं.”

उत्तर गुजरात के अपने गृहनगर ऊंझा से बातचीत में जशोदाबेन के भाई अशोक मोदी ने इस बात की पुष्टि की है कि वीडियो में जशोदाबेन ही बात कर रही हैं.

उन्होंने कहा, "जब आनंदीबेन का बयान सोशल मीडिया पर आया तो हमें विश्वास नहीं हुआ.. लेकिन ये 19 जून को प्रमुख अखबार दिव्य भास्कर में आया. अब यह गलत नहीं हो सकता."

उन्होंने कहा, "इसी वजह से हमने इसका जवाब देने का फैसला किया. हमने अपने घर के मोबाइल फोन से एक लिखित बयान जशोदाबेन से पढ़ाई और रिकॉर्ड किया."

(इनपुट IANS से)

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः हिमालय की ऊंचाई से समुद्र की गहराई तक योग

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×