ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैलरी न मिलने से जेट एयरवेज के कई पायलट बीमार, कैंसिल हुई उड़ानें

जेट एयरवेज के पायलटों को सैलरी नहीं मिल पा रही है. जिसकी वजह से सभी ने एक साथ बीमार होने की वजह बताकर छुट्टी ले ली.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जेट एयरवेज में पिछले कई दिनों से हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. काफी समय से कंपनी के दीवालिया होने की खबरें सामने आ रही थीं. इसी बीच खबर आई कि जेट एयरवेज ने अपनी 14 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं और इसकी वजह पायलट के बीमार होने को बताया गया. लेकिन एक साथ इतने पायलट का बीमार होना हजम होने वाली बात नहीं थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि जेट एयरवेज के पायलटों को पिछले कुछ महीने से सैलरी नहीं मिल पा रही है. जिसकी वजह से सभी ने एक साथ बीमार होने की वजह बताकर छुट्टी ले ली. इससे पहले भी टुकड़ों में सभी स्टाफ को सैलरी दी गई थी.

0

सभी मुद्दों पर चल रही बात

अब जेट एयरवेज की तरफ से कहा गया है कि मैनेजमेंट और पायलटों की टीम से बाचतीत चल रही है. जिसमें सैलरी सहित अन्य सभी मुद्दों पर चर्चा होगी और जल्द इसका समाधान निकाला जा रहा है. हालांकि इससे पहले कंपनी ने कोई भी विवाद होने से इनकार कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरवेज ने किया था इनकार

रविवार को फ्लाइट कैंसिल होने के बाद से ही यह चर्चा शुरू हो गई थी कि जेट एयरवेज पायलटों को सैलरी नहीं दे पा रहा है. इसके ठीक बाद एयरवेज ने सफाई देते हुए ट्वीट कर कहा कि फ्लाइट कैंसिल होने की वजह पायलटों का कंपनी के खिलाफ विरोध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि 14 फ्लाइट कैंसिल होने के बाद कंपनी ने मैसेज के जरिए सभी पैसेंजर्स को इसके बारे में बताया. इसके अलावा कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी इसकी जानकारी दी. जिसमें पायलटों का बीमार होना फ्लाइट कैंसिल की वजह बताया गया. कंपनी के मुताबिक पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट में भेजा गया, साथ ही कुछ को मुआवजा भी दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें