ADVERTISEMENTREMOVE AD

शर्मनाक: रांची के सरकारी अस्पताल में मरीज को फर्श पर परोसा खाना

अस्पताल रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में खींची गई इस तस्वीर में दिख रहा है स्टाफ का असंवेदनशील रवैया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड की राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्पताल में एक शर्मनाक वाकया सामने आया है. रांची के रिम्स के ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में भर्ती एक महिला मरीज के पास बर्तन नहीं होने पर फर्श पर खाना दिया गया. खाना बांटने वाले रिम्स के स्टाफ ने महिला को कॉरिडोर के फर्श पर ही चावल, दाल और सब्जी परोस दिया.

देशभर के अस्पतालों में सुविधाओं के घटिया होते स्तर के बीच दिल को झकझोर देने वाली इस तस्वीर में गरीबी का मजाक उड़ते साफ तौर पर देखा जा सकता है.

महिला के पास नहीं थे बर्तन

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में खींची गई इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि पेशेंट पालमती देवी के हाथों पर पट्टियां बंधी हैं, और वह अपना खाना खा रही हैं.

इलाज करा रही पालमती के पास अपनी प्लेट नहीं थी, इसलिए उन्होंने प्लेट मांगी थी. लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें डांटते हुए यह कहा कि उनके पास कोई प्लेट नहीं है.

गौरतलब है कि इस अस्पताल का सालाना बजट 300 करोड़ रुपये है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×