झारखंड के सरायकेला-खरसवां जिले में तनाव बना हुआ है. यहां गांववालों ने बच्चा चोर होने के शक में 6 लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक, इस घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने पुलिस वालों पर भी हमला कर दिया और पुलिस की गाड़ियों को आग लगा दी.
नगर पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के मुताबिक गांववालों ने नागदिह में बच्चा चोर होने के संदेह में तीन लोगों की पीट-पीट कर कल रात हत्या कर दी थी. इसमें एक वृद्ध महिला भी जख्मी हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस का कहना है कि ये अफवाहें काफी समय से इस इलाके के साथ-साथ पड़ोसी सरायकेला जिले में भी फैली हुई थीं, जहां इसी तरह भीड़ ने तीन पशु व्यापारियों नईम, सेराज खान और सज्जू को पीट-पीटकर मार डाला.
पुलिस के मुताबिक कुछ ग्रामीणों की पहचान कर ली गई है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना से एक हफ्ते पहले पूर्वी सिंहभूम जिले में जादुगोरा में भीड़ ने बच्चा चोर होने के शक में दो व्यक्तियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और दो अन्य को जख्मी कर दिया था.
इधर, हत्या के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और बिस्टूपुर-स्टेशन मार्ग को बंद करा दिया.
इनपुट: भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)