Jharkhand CM Oath Ceremony: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) 2 फरवरी दोपहर 12.15 बजे झारखंड के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के 24 घंटे से ज्यादा समय के बाद राज्यपाल ने चपंई सोरेन को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का फैसला तब आया है, जब गुरुवार को चंपई सोरेन उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे और राज्यपाल से गुजारिश की थी कि उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया जाए.
चंपई ने राज्यपाल को एक चिट्ठी भी लिखी थी. जिसमें कहा था, "18 घंटे से (राज्य में) कोई सरकार नहीं है. असमंजस की स्थिति है. संवैधानिक प्रमुख होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि आप जल्द ही एक लोकप्रिय सरकार के गठन के लिए कदम उठाएंगे."
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, राज्यपाल के बुलाए जाने पर चंपई सोरेन ने कहा...
''राज्यपाल ने मुझे मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है. हम जल्द सरकार का गठन करेंगे. शपथ ग्रहण शुक्रवार को करेंगे. विधायकों के साथ मंत्रणा कर राज्यपाल ने दस दिनों के अंदर कभी भी सरकार बनाने के लिए कहा है.''
'ऑपरेशन लोटस' का खौफ
सरकार बनाने का दावा पेश करने के बावजूद राज्यपाल की ओर से हो रही देरी के बाद JMM ने अपने विधायकों को हैदराबाद भेजने की कवायद शुरू कर दी थी, पार्टी को डर था कि कहीं 'ऑपरेशन लोटस' के तहत विधायकों को तोड़ न दिया जाए लेकिन मौसम ने खेल बिगाड़ दिया.
कांग्रेस शासित तेलंगाना जाने वाला विमान उड़ान नहीं भर सका और देर शाम विधायकों को शहर के एक सरकारी गेस्ट हाउस में ले जाया गया. एनडीटीवी के अनुसार, जिसके कुछ ही देर बाद कुछ ही देर बाद चंपई सोरेन को राज्यपाल का फोन आया और उन्होंने शपथ के लिए उन्हें आमंत्रित किया.
झारखंड का सियासी गणित
झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है. सत्तारूढ़ JMM-कांग्रेस-राजद गठबंधन के पास 47 विधायक हैं. हालांकि 43 विधायक ही चंपई सोरेन का समर्थन कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)