ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIMअहमदाबाद में चुनावी वादे पूरा करना सीख रहे हैं झारखंड के मंत्री

आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर ने बताया कि मंत्रियों का यह तीन दिवसीय दौरा सोमवार से शुरू हुआ है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड के 9 मंत्रियों का एक समूह (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) आईआईएम अहमदाबाद में मैनेजमेंट और लीडरशिप का पाठ पढ़ रहे हैं. उनका कहना है कि इससे चुनाव से पहले किये गये वादों को पूरा करने में मदद मिलेगी. इस प्रोग्राम का नाम 'बेहतर प्रशासन के लिए प्रबंधन एवं नेतृत्व' हैं.

इसमें शामिल होने वाले झारखंड के मंत्रियों में रामंचद्र चंद्रवंशी, नीरा यादव, सी पी सिंह, निकांत सिंह मुंडा, सरयू राय, राज पालीवाल, लुईस मरांडी, अमर कुमार बाउरी और सीपी चौधरी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर अरविंद सहाय ने बताया कि मंत्रियों का तीन दिवसीय अध्ययन दौरा सोमवार से शुरु हुआ है. सभी लोगों को नेतृत्व और नैतिकता, सहकारी आंदोलन, स्वास्थ्य संबंधी देखरेख, शिक्षा और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के बारे में संवाद सत्रों के जरिये जानकारी दी जा रही है.

प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे झारखंड के मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि इस प्रोग्राम से चुनाव से पहले किये गये वादों को पूरा करने में मदद मिलेगी.

हम चुनाव से पूर्व बहुत सारे वादे करते हैं. लेकिन सत्ता में आने के बाद हम प्राथमिकताएं तय करते हैं क्योंकि संसाधन सीमित है. ऐसे में इस तरह का एजुकेशनल प्रोग्राम हमें नई चीजें सीखने में मदद करेगा और हम अपना वादा पूरा करने के लिए प्रभावी नीतियां तैयार कर सकेंगे.
सीपी सिंह, मंत्री, झारखंड

सीपी सिंह ने कहा कि ढाई साल पहले सत्ता में आई बीजेपी सरकार से झारखंड की जनता कुछ 'चमत्कार' चाहती है. उन्होंने कहा कि हम पहले की सरकार की तुलना में बेहतर काम कर रहे हैं. पूर्व में लोगों को राज्य सरकार से कोई उम्मीद नहीं होती थी.

- इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×