ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड पंचायत चुनाव:पहले चरण के 21 जिलों में 1127 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी

पहले फेज में कुल 17,437 महिला उम्मीदवार हैं. इस चरण की कुल 9,819 सीटों में 5,057 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Elections) के पहले चरण का मतदान जारी है. 14 मई को पहले चरण के 21 जिलों के 72 प्रखंडों की 1,127 ग्राम पंचायतों में वोटिंग हो रही है.

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पहले चरण की 9,819 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 35 फीसदी वोटिंग हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर मतदाताओं और चुनाव कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं-

पहले चरण में 52 लाख 22 हजार 815 वोटर्स हैं, 14,079 मतदान केंद्र हैं जहां पर दोपहर तीन बजे तक बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग हो रही है.

पहले चरण में हो रहे मतदान में 30,221 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. इनमें 17,437 महिला उम्मीदवार हैं. इस चरण की कुल 9,819 सीटों में 5,057 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 17 मई को मतों की गणना की जाएगी.

पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा, खूंटी को छोड़कर 21 जिलों के 72 प्रखंडों के 1,117 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है.

0

दूसरे चरण का चुनाव 19 मई को होगा, जिसमें 103 जिला परिषद सदस्यों, 1,059 पंचायत समिति सदस्यों, 872 मुखियाओं और 10,614 पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा. वहीं तीसरे चरण में 24 मई को 1,047 पंचायतों में मतदान होगा और 31 मई को मतगणना होगी. तीसरे चरण में 128 जिला परिषद सदस्यों, 1,290 पंचायत समिति सदस्यों, 1,047 मुखियाओं और 12,911 पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा.

29 मई को चौथे चरण का मतदान होगा. इस दिन 4,345 मुखिया, 5341 पंचायत समिति सदस्य, 536 जिला परिषद सदस्य और 53,479 ग्राम पंचायत सदस्य चुने जाएंगे.

बता दें कि 264 ब्लॉकों में 14 मई, 19 मई, 24 मई और 29 मई को मतदान हो रहे हैं. पहला चरण का मतदान जारी है. पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए मतगणना 17 और 22 मई को होगी, जबकि तीसरे और चौथे चरण के नतीजे 31 मई को एक साथ घोषित किए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×