झारखंड सरकार ने महिला सशक्तिकरण की ओर एक और कदम बढ़ाया है. सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में अब महिलाओं को 50 लाख रुपये तक की जमीन या संपत्ति की खरीदारी करने पर उन्हें मात्र 1 रुपये की टोकन रजिस्ट्री फी देनी होगी.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में मंगलवारको राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला किया गया. मुख्यमंत्री की ओर से पिछले महीने इस बारे में की गई घोषणा के बाद मंत्रिमंडल ने ये फैसला किया.
सिर्फ एक रजिस्ट्री पर मिलेगा लाभ
राज्य सरकार के इस फैसले के चलते अब राज्य में कहीं भी 50 लाख रुपये तक की जमीन या संपत्ति की रजिस्ट्री के लिए महिलाओं को टोकन मनी के रूप में मात्र 1 रुपये की राशि चुकानी होगी.
इससे बड़े पैमाने पर राज्य में महिलाओं के नाम पर जमीन और संपत्ति का रजिस्ट्रेशन किए जाने की संभावना है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने साफ किया कि महिलाओं को ये लाभ सिर्फ एक ही जमीन या संपत्ति के रजिस्ट्रेशन पर मिल सकेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)