ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: 50 लाख तक की संपत्ति पर महिलाओं के लिए रजिस्ट्री फी 1 रु.

झारखंड सरकार ने महिला सशक्तिकरण की ओर एक और कदम बढ़ाया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड सरकार ने महिला सशक्तिकरण की ओर एक और कदम बढ़ाया है. सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में अब महिलाओं को 50 लाख रुपये तक की जमीन या संपत्ति की खरीदारी करने पर उन्हें मात्र 1 रुपये की टोकन रजिस्ट्री फी देनी होगी.

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में मंगलवारको राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला किया गया. मुख्यमंत्री की ओर से पिछले महीने इस बारे में की गई घोषणा के बाद मंत्रिमंडल ने ये फैसला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ एक रजिस्ट्री पर मिलेगा लाभ

राज्य सरकार के इस फैसले के चलते अब राज्य में कहीं भी 50 लाख रुपये तक की जमीन या संपत्ति की रजिस्ट्री के लिए महिलाओं को टोकन मनी के रूप में मात्र 1 रुपये की राशि चुकानी होगी.

इससे बड़े पैमाने पर राज्य में महिलाओं के नाम पर जमीन और संपत्ति का रजिस्ट्रेशन किए जाने की संभावना है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने साफ किया कि महिलाओं को ये लाभ सिर्फ एक ही जमीन या संपत्ति के रजिस्ट्रेशन पर मिल सकेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×