जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने शीतकालीन सेमेस्टर के लिए छात्र के रजिस्ट्रेशन की आगे बढ़ा दी है. यूनिवर्सिटी ने पांच जनवरी की समय सीमा के बाद से तीसरी बार तारीख बढ़ाई है. शीतकालीन सेमेस्टर के लिए छात्रों के रजिस्ट्रेशन की तारीख 17 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.
शीतकालीन सत्र के लिए 17 जनवरी की समय सीमा के 21 दिन बाद तक निर्धारित जुर्माने का भुगतान करके भी छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
हालांकि अंतिम तिथि के 21 दिनों के बाद जमा किए गए आवेदनों के लिए छात्रों को लिखित अनुरोध करना होगा और जुर्माने के साथ रजिस्ट्रेशन कुलपति की अपनी शक्तियों के अनुसार स्वीकार किया जाएगा.
यह तीसरी बार है जब शीतकालीन रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाई गई है. शीतकालीन सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि पांच जनवरी थी.
बता दें, कुछ छात्रों ने 4 जनवरी को कथित रूप से फीस बढ़ोतरी को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में बाधा डालने के लिए यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर सर्वर रूम में तोड़फोड़ की थी. जिसके बाद से रजिस्ट्रेशन की तारीख 12 जनवरी तक बढ़ा दी गई थी. फिर समयसीमा को आगे बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया गया और अब इसे बढ़ाकर 17 जनवरी कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)