जवाहर लाल यूनिवर्सिटी की छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष के पिता का कहना है कि जेएनयू में हिंसा की खबरों और उनकी बेटी आइशी पर हुए हमले के बाद बहुत डरे हुए हैं. उनका कहना है कि देशभर में हालात हिंसक हो रहे हैं, कल को उनकी भी पिटाई हो सकती है. जबकि आइशी की मां की मांग है कि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को इस्तीफा दे देना चाहिए. उनकी मां ने कहा कि वो अपनी बेटी से नहीं कहेंगी कि वो विरोध से पीछे हटें.
JNUSU की अध्यक्ष आइशी घोष के साथ हिंसा होने के कुछ देर बाद उनके पिता ने कहा-
पूरे देश में हिंसक हालात हैं. हम डरे हुए हैं. मेरी बेटी पर हमला हुआ है. कल किसी और को पीटा जाएगा. किसको पता कल मेरे साथ मारपीट हो जाए.आइशी के पिता
उनके पिता का कहना है कि आइशी घोश के सिर पर 5 टांके आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आइशी घोष को 5 जनवरी की आधी रात को एम्स में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उनको 6 जनवरी को डिस्चार्ज कर दिया गया.
मेरी आइशी से सीधे बात नहीं हुई है. कुछ दूसरे लोगों ने मुझे हिंसा के बारे में बताया है. कई दिनों से कैंपस में शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा है. आइशी के सिर पर 5 टांके आए हैं. हम लोग चिंतित हैं.आइशी के पिता
वहीं आइशी की मां ने जेएनयू के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार को निशाने पर लिया है. उनका कहना है कि वाइस चांसलर फीस बढ़ोतरी का विरोध कर रहे छात्रों के साथ सीधा संवाद नहीं कर रहे थे.
वाइस चांसलर को इस्तीफा दे देना चाहिए. वो कुछ नहीं कर रहे हैं. वो छात्रों के साथ संवाद वहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कई घटनाएं एक साथ हो रही हैं.आइशी की मां
5 जनवरी की शाम नहीं भूलेगा JNU
दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में 5 जनवरी की शाम भारी हिंसा और तोड़फोड़ हुई है. पुलिस इसे दो ग्रुप्स के बीच झड़प का नतीजा बता रही है. वहीं, जेएनयू छात्र संघ ने छात्रों और प्रोफेसरों पर हमले के पीछे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का हाथ होने का आरोप लगाया है. उधर एबीवीपी लेफ्ट विंग एक्टिविस्ट्स पर जेएनयू में हिंसा के आरोप लगा रहा है.
(IANS के इनपुट के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)