ADVERTISEMENTREMOVE AD

CJI के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करेंगे जस्टिस बोबडे

इस मामले पर सुनवाई शुक्रवार से होगी.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की आंतरिक जांच की जिम्मेदारी जस्टिस एसए बोबडे को सौंपी गई है. वरिष्ठता क्रम में जस्टिस बोबडे सीजेआई के बाद वरिष्ठतम जज हैं.

जस्टिस बोबडे ने बताया कि नंबर 2 जज होने के नाते सीजेआई ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट की एक पूर्व महिला कर्मचारी के उनके (सीजेआई के) खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरापों की जांच के लिए नियुक्त किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जस्टिस बोबडे ने बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दो जजों- जस्टिस एनवी रमन और जस्टिस इंदिरा बनर्जी को शामिल कर एक समिति गठित की है. उन्होंने कहा, ‘’मैंने समिति में जस्टिस रमन को शामिल करने का फैसला किया है क्योंकि वह वरिष्ठता में मेरे बाद हैं. जस्टिस बनर्जी को इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि वह महिला जज हैं.’’
0

इसके अलावा जस्टिस बोबडे ने कहा कि उन्होंने उस महिला को पहले ही नोटिस जारी कर दिया है, जिसने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए जजों को पत्र लिखे थे. इस मामले पर सुनवाई शुक्रवार से होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की एक महिला कर्मचारी ने सीजेआई के खिलाफ 19 अप्रैल को लगाए आरोपों में कहा था कि सीजेआई ने पहले उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट किया, फिर उन्हें नौकरी से बर्खास्त करवा दिया. हालांकि सीजेआई गोगोई ने कहा कि जब वह (महिला) सुप्रीम कोर्ट में काम कर रही थीं, उस वक्त उनके खिलाफ एक FIR लंबित थी. ऐसे में सीजेआई ने सवाल किया, ''जब उनके खिलाफ FIR लंबित थी तो वह सुप्रीम कोर्ट की कर्मचारी कैसे बन सकती हैं?''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें