शुक्रवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश की अपनी ही सरकार को कर्जमाफी पर नसीहत देकर सबको हैरान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि अभी तक किसानों के सिर्फ 50 हजार रुपये माफ किए गए हैं.
सिंधिया के बयान पर कमलनाथ ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें माना कि सिंधिया सही कह रहे हैं कि अभी 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ किया गया है. लेकिन जल्द दो लाख रुपये तक कर्ज माफ होगा.
वह सही कह रहे हैं. हमने कहा था कि पहले इंस्टालमेंट में 50 हजार रुपये की कर्जमाफी होगी. आगे हम दो लाख रुपये तक का कर्जमाफ करेंगे. मैं मानता हूं कि हमने दो लाख रुपये के कर्ज को माफ करने का वायदा किया था. मुझे लगता है कि जनता अपने नेता पर यकीन करती है.कमलनाथ, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश
क्या कहा था सिंधिया ने...
सिंधिया ने भिंड में एक कार्यक्रम के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की. जिसमें उन्होंने कमलनाथ सरकार के अधूरे कामों का भी जिक्र किया. सिंधिया ने कहा-
“जो किसान का कर्जा माफ हुआ है वो पूर्ण रूप से नहीं हुआ है. केवल 50 हजार रुपये तक हुआ है. जबकि दो लाख का कहा था. पूर्णत: किसानों का दो लाख तक कर्जा माफ होना चाहिए.”ज्योतिरादित्य सिंधिया, नेता, कांग्रेस
आत्मचिंतन की कही थी बात
सिंधिया ने हाल ही में अपनी ही पार्टी कांग्रेस को नसीहत दी थी कि उन्हें आत्मचिंतन की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस स्थिति में सुधार चाहती है तो उसे मौजूदा हालात की समीक्षा करनी होगी और खुद के भीतर झांकना होगा.
उन्होंने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के उस बयान के ठीक बाद ये बात कही जिसमें खुर्शीद ने कहा था, "कांग्रेस अपना भविष्य तय नहीं कर सकती है. राहुल गांधी ने कई बार मनाने के बाद भी इस्तीफा दे दिया, जिससे पार्टी लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा नहीं कर पाई."
पढ़ें ये भी: पायल रोहतगी के खिलाफ FIR,नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)