ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस पूछताछ के बाद कंगना बोलीं- 'देश राष्ट्रवादियों के साथ दुर्व्यवहार करता है'

कंगना ने पोस्ट किया, "एक और दिन पुलिस थाने में, सौ एफआईआर जो राजनीति से प्रेरित है और कई घंटे और पूछताछ."

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 23 दिसंबर को सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुंबई (Mumbai) के खार पुलिस स्टेशन पहुंची जहां उनसे पूछताछ की गई. इसके बाद कंगना ने सोशल मीडिया निराशा व्यक्त करते हुए लिखा कि, ये देश राष्ट्रवादियों के साथ बदसलूकी करता रहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि, "ये देश राष्ट्रवादियों के साथ दुर्व्यवहार और उनकों कम आंकता रहा है और यदि आप अपने देश से प्यार करते हैं तो आप अपने दम पर एक बहुत खतरनाक दुश्मन के खिलाफ हैं"

कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर ये भी लिखा कि, "सत्ता में बैठे लोग वोट बैंक को प्राथमिकता देने के लिए आतंकवाद को भी बढ़ावा दे सकते हैं... तो ये एक अकेला सफर है और अंदाजा लगाइए कि यही ठीक है #जयहिंद".

कंगना ने पुलिस स्टेशन में एंट्री लेते हुए एक तस्वीर भी साझा की है और कैप्शन में लिखा है, "एक और दिन पुलिस थाने में, सौ एफआईआर जो राजनीति से प्रेरित है और कई घंटे और पूछताछ."

कंगना ने पोस्ट किया, "एक और दिन पुलिस थाने में, सौ एफआईआर जो राजनीति से प्रेरित है और कई घंटे और पूछताछ."

कंगना की इंस्टा स्टोरी

फोटो- Instagram/KanganaRanaut

0

बता दें कि 13 दिसंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना को 22 दिसंबर को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा था, क्योंकि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर की वजह कंगना द्वारा इंस्टाग्राम पोस्ट पर सिखों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना था.

महाराष्ट्र सरकार ने सुनवाई की अगली तारीख 25 जनवरी तक उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने पर सहमत जताई थी. हाल ही में देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कंगना के सभी सोशल मीडिया पोस्ट को सेंसर करने की मांग करने वाली याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें