ADVERTISEMENTREMOVE AD

SO विनय तिवारी बर्खास्त-गिरफ्तार, विकास दूबे केस के 10 बड़े अपडेट

कानपुर एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी है विकास दुबे

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

विकास दुबे, एक ऐसा नाम जिसे कुछ दिन पहले तक देश में शायद ही कोई ठीक से जानता हो. लेकिन यूपी के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद वो मोस्ट वान्टेड अपराधी बन गया. दुबे को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस की 40 टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. उस पर लगाए गए इनाम की रकम भी लगातार बढ़ाई जा रही है. वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द विकास दुबे उनके कब्जे में होगा. जानिए अब तक विकास दुबे केस को लेकर क्या-क्या बड़े अपडेट हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. विकास दुबे का करीबी बदमाश अमर दुबे 8 जुलाई को हमीरपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर की रात अमर दुबे ने भी पुलिस पर गोलियां चलाई थीं.
  2. यूपी पुलिस की टीम ने हरियाणा में छापेमारी कर विकास दुबे के 3 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है. बताया ये भी जा रहा है कि जिस होटल पर छापेमारी हुई, विकास भी वहां मौजूद था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वो फरार हो गया.
  3. यूपी पुलिस और एसटीएफ की 40 टीमें कई राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर लगातार दुबे की तलाश कर रही हैं. फरीदाबाद में उसके साथियों के पकड़े जाने के बाद अब पुलिस गुड़गांव और आसपास के इलाके में उसकी तलाश में जुटी है.
  4. विकास दुबे के साथ पुलिसकर्मियों की मुठभेड़ के बाद लोकल थाने के एसओ विनय तिवारी का नाम सामने आया. बताया गया कि एनकाउंटर से ठीक पहले वो दुबे के संपर्क में था. जिसके बाद उसे सस्पेंड किया गया और अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
  5. जिस एसओ पर आरोप लगाए गए हैं, उसकी शिकायत शहीद हुए एक पुलिस अधिकारी ने डीआईजी से की थी, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस मामले को लेकर आईपीएस अनंत देव तिवारी को एसटीएफ से हटाकर उनका तबादला कर दिया गया है.
  6. विकास दुबे यूपी पुलिस को किसी भी हाल में चाहिए. इसीलिए 50 हजार रुपये के इस इनामी बदमाश की सूचना देने पर इनाम की राशि को लगातार बढ़ाया जा रहा है. पहले दुबे पर ढाई लाख का इनाम किया गया और अब इसे बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है.
  7. पुलिस ने विकास के साले राजू खुल्लर को हिरासत में लिया है. राजू खुल्लर भी संतोष शुक्ला हत्याकांड में आरोपी था. बता दें कि विकास दुबे पर 2001 में राज्यमंत्री संतोष शुक्ला की हत्या का आरोप भी है. इसके अलावा दुबे के करीबी दयाशंकर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
  8. यूपी पुलिस लगातार उसके रिश्तदारों से पूछताछ कर रही है, वहीं दुबे के पोस्टर हर नाके और टोल प्लाजा पर लगा दिए गए हैं. फिलहाल कोशिश है कि उस रात जो लोग भी घटना में शामिल थे, उन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाए.
  9. अपराधी दुबे का 2017 का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो खुद कह रहा है कि उसके लिए बीजेपी के दो विधायकों ने पैरवी की. इन नेताओं ने इस वीडियो के बाद आरोपों से साफ इनकार किया है.
  10. एनकाउंटर के बाद जब पुलिस विकास दुबे के घर पहुंची तो वहां एक बंकर बना हुआ मिला. इसके अलावा 6 तमंचे, 25 कारतूस, 2 किलो विस्फोटक, भारी मात्रा में कील, 15 जिंदा बम मिले. इसके बाद पुलिस ने दुबे का घर गिरा दिया था.
0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×