ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kanpur: पत्नी-बेटे को कैद कर- पुलिस पर 30 राउंड की फायरिंग, 3 पुलिसकर्मी घायल

Kanpur घटनास्थल पर पुलिस के साथ आरआरएफ को भी तैनात किया गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कानपुर (Kanpur) के चकेरी में दिन दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing Incident in Kanpur) से दहशत फैल गयी. एक व्यक्ति ने अंधाधुन फायरिंग की, जिसमें एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह मामला चकेरी के श्याम नगर सी ब्लाक इलाके का है जहां शेयर मार्केट कारोबारी राजकुमार दुबे का अपने बेटे और बहू से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर रविवार को कहासुनी बढ़ गयी थी. सनकी मिजाज के राजकुमार दुबे ने बेटे सिद्धांत और उसकी पत्नी को घर के कमरे में कैद कर दिया जिसके बाद बेटे और बहू ने 112 हेल्पलाइन पर सूचना कर पुलिस को मदद के लिए बुला लिया.

पुलिस के पहुंचने से आग बबूला हुए राजकुमार दुबे ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया जिसमें पुलिस के एक दरोगा और दो सिपाहियों को छर्रे लग गए.

इसके बाद पुलिस कर्मियों ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया जिसके बाद राजकुमार दुबे ने एक के बाद एक लगभग 30 राउंड की फायरिंग की. दिन दहाड़े अचानक हुई गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के इलाके में दहशत फैल गयी.

घटना के बाद पड़ोस के लोग अपने घरों में छुप गए. लगभग डेढ़ घंटे चले घटनाक्रम के बाद आखिर कार पुलिस ने आरोपी राजकुमार को काबू कर लिया. इस दौरान एसीपी कैंट और डीसीपी पूर्वी लगातार आरोपी से बात करते रहे जो कि अपनी छत पर बंदूक के साथ मौजूद था.

पुलिस की सूझबूझ की वजह से गोलीकांड में किसी की जान नही गयी वरना जितने फायर सनकी राजकुमार ने किए थे श्याम नगर में भी बिकरु जैसा कांड हो सकता था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके अपने साथ पूछताछ के लिए ले गयी, जबकि उसके बेटे और बहू से अलग पूछताछ में जुटी है ताकि घटना की पृष्ठभूमि को जाना जा सके. घटनास्थल पर पुलिस के साथ आरआरएफ को भी तैनात किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×