ADVERTISEMENTREMOVE AD

रास्ते में रोका-धमकाया और लूट लिए लाखों रु, 3 पुलिसवालों ने वारदात को दिया अंजाम

कानपुर पुलिस ने तीनों आरोपी पुलिसवालों को हिरासत में ले लिया है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कानपुर(Kanpur) में पुलिसकर्मियों ने शातिर अपराधियों को भी फेल कर दिया. तीन पुलिसकर्मियों ने कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिसकर्मियों ने कारोबारी को पकड़ कर पीटा और उससे 5 लाख 30 हजार रुपये लूट लिए. पीड़ित ने सचेंडी थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत की और जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई. बाद में आरोप सही पाए जाने पर तीनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में ले लिया गया. दरोगा यतीश सिंह, दरोगा रोहित व हेड कॉन्स्टेबल अब्दुल राफे को सस्पेंड कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने कहा कि थाना सचेंडी पर एक व्यक्ति श्री सत्यम शर्मा, निवासी सिकंदरा, जनपद कानपुर देहात के द्वारा सूचना दी गई कि 22 फरवरी को रात के 8 बजे, जब वह अपने घर लौट रहा था, तब थाना सचेंडी क्षेत्रांतर्गत दीपू चौहान ढाबा के समीप तीन पुलिसकर्मी ने रोककर और धमकी देते हुए उसके पास से 5 लाख 30 हजार रुपये लूट लिए.

जांच में लगाए गए आरोप सही पाए गए . उपरोक्त तीनों पुलिसकर्मियों की पहचान पश्चिम जोन मुख्यालय पर तैनात उप निरीक्षक यतीश कुमार, हेड कांस्टेबल अब्दुल राफे और थाना सचेंडी पर तैनात उपनिरीक्षक रोहित सिंह के रूप मे हुई. पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. तीनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया और कार्रवाई करते हुए निलंबित भी किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×