ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड: कांवड़ यात्रा पर रोक के बीच राज्यों को टैंकर से गंगाजल ले जाने की छूट

कांवडियों को हरिद्वार में एंट्री नहीं दी जाएगी, पुलिस ने की तैयारी

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांवड़ यात्रा पर रोक के बीच उत्तराखंड सरकार ने दूसरे राज्यों को टैंकर से गंगाजल ले जाने की इजाजत दे दी है. सरकार के एडिशनल मुख्य सचिव ने कहा कि अगर पड़ोसी राज्यों की ओर से गंगाजल ले जाने की मांग की जाएगी, तो टैंकरों से गंगाजल ले जाने में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है.

उत्तराखंड पुलिस कि ओर से कहा गया है कि कांवडियों को हरिद्वार में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. यहां तक की बार्डर भी सील रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गंगाजल लेने आते हैं लाखों भक्त

कांवड़ यात्रा उत्तर भारत में शिव के प्रति आस्था है जो हजारों साल पहले से चली आ रही है. जिसमें पास के सभी राज्यों के लोग पैदल कांवड़ लेकर हरिद्वार जाते हैं और वहां से जल उठाकर अपने क्षेत्रों के शिव मंदिरों में चढ़ाते हैं. यह कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से शुरू होने वाली थी. हालांकि केंद्र एक हलफनामे में राज्य सरकारों को यह आदेश दिया है कि कोविड की परिस्थिति को ध्यान में रख कर कांवड़ियों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी ऐसी धार्मिक यात्राओं को लेकर सख्त टिप्पणी की थी.

0

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कांवड़ यात्रा को इजाजत देने पर जबाब मांगा है. केन्द्र सरकार की ओर से सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को सुझाव देते हुए कहा कि जहां तक कावड़ यात्रा का सवाल है तो राज्यों को इस संज्ञान लेते हुए कांवडियों के आवागमन पर रोक लगानी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×