ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल मिश्रा के तीखे सवाल, महबूबा मुफ्ती का करारा जवाब

महबूबा ने जवाब में दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में महिलाओं को कार में रेप होने का डर नहीं है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
मंगलवार को जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती दिल्ली में थी. महबूबा प्रगति मैदान में चल रहे ‘इंटरनेशनल ट्रैवल बाजार’ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी. इस कार्यक्रम में और भी कई नेता मौजूद थे. लेकिन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केजरीवाल सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के निशाने पर महबूबा मुफ्ती आ गईं.

पर्यटन पर आधारित इस कार्यक्रम में उन्होंने मंच पर पहुंचते ही महबूबा मुफ्ती पर तीखे सवाल दागने शुरू कर दिए.

उन्होंने कहा कि आतंक और टूरिजम, दोनों साथ नहीं चल सकते. कपिल के सवालों के बाद कार्यक्रम में हंगामा मच गया. कड़े लहजे में पूछे गए सवालों के बाद जब लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह अड़ गए कि महबूबा को उनका जवाब देना ही होगा.

AAP मंत्री कपिल मिश्रा के सवाल:-

  • आप बुरहान वानी को आतंकी मानती हैं या नहीं?
  • अफजल गुरु को क्या मानती हैं?
  • जेएनयू में जिन्होंने नारे लगाए थे उनको क्या मानती हैं?
  • भारत माता की जय आपको पसंद है कि नहीं?

कपिल इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने मीडिया के सामने सवाल किया कि महबूबा मुफ्ती से बीजेपी की दोस्ती की मजबूरी क्या है? आतंकवादियों को पनाह देने वालों को बीजेपी ने अपनी गोद में क्यों बिठाया है?

महबूबा ने मंच पर पूछे गए सवालों पर कहा कि वह इनका जवाब जरूर देंगी. उन्होंने अपने संबोधन में मंत्री के सारे सवालों के जवाब दिए.

जेएनयू में जो कुछ भी हुआ वह भारतीय लोकतंत्र की विशेषता है. यहां सभी को अपने विचार रखने की आजादी है.
महबूबा मुफ्ती, मुख्यमंत्री, जम्मू कश्मीर

“कश्मीर में महिलाओं को कार में रेप होने का डर नहीं”

महबूबा ने इसके बाद कपिल मिश्रा के साथ-साथ दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में महिलाओं को कार में रेप होने का डर नहीं है.

लेकिन महबूबा का जवाब सुनने से पहले ही कपिल मिश्रा सभा से जा चुके थे.

मंच पर छलके आंसू

मंच पर अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद को याद कर वह भावुक भी हो गईं थी.

अपने संबोधन के दौरान महबूबा ने दिल्लीवासियों से कश्मीर में शांति लाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि- ’हालात तो आपने इससे भी खराब देखे हैं, लेकिन आइए और कश्मीर की शांति में निवेश कीजिए.’

पर्यटन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों को आपकी जरुरत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×