ADVERTISEMENTREMOVE AD

ACB दफ्तर पहुंचे कपिल मिश्रा, CBI से भी मांगा मिलने का समय

कपिल ने कहा- जिसने भी भ्रष्टाचार किया है और जिसने उन्हें बचाया है वो जेल जाएगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ लेने का गंभीर आरोप लगाने के बाद आप से निष्कासित दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो(एसीबी) पहुंचे. उन्होंने घोटाले से जुड़ी जानकारी की फाइल एसीबी को दी.

उन्होंने कहा कि-मैं मामले में शिकायतकर्ता तो था लेकिन आज से गवाह भी बनकर रहूंगा. जिसने भी भ्रष्टाचार किया है और जिसने उन्हें बचाया है वो जेल जाएगा. केजरीवाल के खिलाफ लगाए आरोपों की शिकायत वह सीबीआई से करेंगे.

उन्होंने कहा है कि सच जानने के लिए सत्येंद्र जैन अरविंद केजरीवाल और उनका लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवा लिया जाए.

कपिल मिश्रा ने रविवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलकर इससे जुड़ी शिकायत उनके सामने रखी थी, जिसे एलजी ने ACB को बढ़ा दिया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार को मंत्रिमंडल से निकाले जाने के बाद कपिल मिश्रा ने रविवार को अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए.

मिश्रा ने कहा कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेते हुए देखा है. उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो उन्हें मंत्रिमंडल से निकाल दिया गया.

कपिल मिश्रा के इन आरोपों पर आप नेता कुमार विश्वास और पूर्व आप नेता योगेंद्र यादव को विश्वास नहीं हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×