ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: ज्यादा चावल मांगने पर मंत्री ने किसान से कहा- ‘मर जाओ’

बाद में मंत्री ने अपना बयान वापस ले लिया और माफी भी मांगी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक के फूड और सिविल सप्लाइज मंत्री उमेश कट्टी मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से लेकर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हैं. वजह है उनका एक बयान. उमेश कट्टी से जब एक किसान ने पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत चावल की सप्लाई बढ़ाने का निवेदन किया तो उन्होंने कथित तौर पर किसान से 'मरने' को कहा.

हालांकि, बाद में कट्टी ने अपना बयान वापस ले लिया और माफी भी मांगी. उन्होंने कहा, "मैं कभी नहीं चाहता कि कोई मर जाए और सब लोग समृद्ध हों."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उत्तरी कर्नाटक के गडाग के एक किसान एक्टिविस्ट ईश्वर ने 28 अप्रैल को उमेश कट्टी को फोन कर कहा कि वो कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि लोग एक महीने में 2 किलो चावल में गुजर-बसर कर सकते हैं, जबकि लॉकडाउन में कई लोगों की नौकरी चली गई है.  

इसके जवाब में मंत्री ने कहा, "केंद्र सरकार मई और जून में पांच किलों अनाज देगी." जवाब से संतुष्ट न होने पर किसान ने पूछा कि लोग तब तक क्या व्रत रखें या मर जाएं.

कट्टी ने कहा, “मर जाना बेहतर है. बेहतर होगा कि तुम चावल बेचना छोड़ दो. मुझे दोबारा कभी फोन मत करना.” 

राज्य सरकार ने दक्षिणी कर्नाटक में 2 किलो चावल और 3 किलो रागी और उत्तरी कर्नाटक में 2 किलो चावल और 3 किलो गेंहू या मक्का देने का फैसला किया था.

0

मंत्री ने दिया स्पष्टीकरण

मंत्री ने बाद में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनका मतलब ये नहीं था कि कोई मर जाए और कर्नाटक के सभी 6.5 करोड़ लोग बचे रहें और समृद्ध हो जाएं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से आवंटित अप्रैल का पूरा PDS कोटा पहले ही बांटा जा चुका है.  

उमेश कट्टी ने कहा, "अगर कोई ऐसी बात कहता है तो मैं क्या करूं? हम केंद्र के कोटे से 1 से 10 मई तक दे रहे हैं. किसी को नहीं मरना चाहिए और किसी को ऐसे सवाल नहीं करने चाहिए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री से विपक्ष तक ने की आलोचना

मुख्यमंत्री ऑफिस ने एक बयान में बीएस येदियुरप्पा के हवाले से कहा कि वो 'ऐसी टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं और किसी किसान के 5 किलो चावल मांगने पर मंत्री का ऐसा कहना शोभा नहीं देता.'

येदियुरप्पा ने कहा, "जिन इलाकों में लोगों को गेंहू नहीं चाहिए वहां 5 किलो चावल देने का इंतजाम किया जा रहा है."

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने मांग की है कि उमेश कट्टी को पद से हटाया जाए. शिवकुमार ने ट्वीट किया, "सीएम येदियुरप्पा को इस असंवेदनशील बयान के लिए तुरंत कट्टी को कैबिनेट से बाहर कर देना चाहिए. क्या इस सरकार को कोई शर्म नहीं है?"

(इनपुट- द न्यूज मिनट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×