ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में ब्राह्मण विवाह स्कीम, पुजारी से शादी पर मिलेंगे ₹3 लाख

25 ब्राह्मण महिलाओं को 3 लाख रुपये के फाइनेंशियल बॉन्ड दिए जाने का प्रावधान है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक राज्य ब्राह्मण विकास बोर्ड को शादी से जुड़ी दो योजनाओं को पायलट बेसिस पर शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. इन योजनाओं में से एक योजना के तहत पुजारियों से शादी करने वाली 25 ब्राह्मण महिलाओं को 3 लाख रुपये के फाइनेंशियल बॉन्ड दिए जाने का प्रावधान है. वहीं दूसरी योजना के तहत ब्राह्मण समुदाय से आने वाली आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 25 हजार रुपये देने का प्रावधान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता और कर्नाटक राज्य ब्राह्मण विकास बोर्ड के चेयरमैन H S सच्चिदानंद मूर्ति का कहना है कि-

हमें अरुंधति और मैत्रेयी स्कीम लॉन्च करने को लेकर मंजूरी मिल गई है और इसको लेकर अलग से फंड भी उपलब्ध करा दिया गया है. हम इस फंड का इस्तेमाल कैसे करेंगे हम इस प्रक्रिया का पता कर रहे हैं. ये समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मदद करने की हमारी प्रकिया का हिस्सा है.
H S सच्चिदानंद मूर्ति, चेयरमैन, कर्नाटक राज्य ब्राह्मण विकास बोर्ड

अरुंधति और मैत्रेयी स्कीम लॉन्च

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अरुंधति योजना के तहत गरीब तबके की 550 ब्राह्मण महिलाओं को शादी के लिए 25,000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं मैत्रेयी स्कीम के तहत पुजारियों से शादी करने वाली 25 महिलाओं को 3 लाख रुपये के फाइनेंशियल बॉन्ड दिए जाएंगे.

H S सच्चिदानंद मूर्ति ने बताया कि- "पहले मैत्रेयी योजना का फायदा उन महिलाओं को दिए जाने का प्रावधान था जो गरीबी रेखा के नीचे वाले ब्राह्मण किसान, बावर्ची या पुजारी से शादी करती हैं. लेकिन बाद में राज्य का दौरा करने के बाद हमें पता चला कि पुजारी खासतौर से आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं."

मैत्रेयी योजना के तहत शादी करने वाले जोड़े को 3 साल तक के लिए शादी के बंधन में रहना होता है, इसी के बाद 3 लाख रुपये के बॉन्ड की पूरी राशि मिल सकती है. शादी के हर साल के आखिर में 1 लाख रुपये इस योजना के तहत दिए जाएंगे.

योजनाओं के लिए 25 करोड़ रुपये का फंड निर्धारित

साल 2018-19 में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी द्वारा कर्नाटक राज्य ब्राह्मण विकास बोर्ड के लिए 25 करोड़ रुपये का फंड निर्धारित किया था. इसी फंड का इस्तेमाल करते हुए कर्नाटक राज्य ब्राह्मण विकास बोर्ड ये योजनाएं लाई है. बीजेपी सरकार के सत्ता में वापस लौटने के बाद इस बोर्ड का गठन किया गया था. H S सच्चिदानंद मूर्ति को इस बोर्ड का पहला अध्यक्ष बनाया गया है.

कर्नाटक की कुल आबादी 6 करोड़ है जिसमें से करीब 3 परसेंट लोग ब्राह्मण समुदाय से आते हैं.

बोर्ड की ये शादी योजना कांग्रेस सरकार के वक्त अल्पसंख्यक समुदाय के लिए लाई गई योजना से काफी मिलती जुलती है. 2013 में सरकार शादी भाग्य नाम से योजना लाई थी जिसके तहत आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को शादी के लिए 50 हजार देने प्रावधान था. लेकिन इस योजना का येदुरप्पा ने ये कहकर विरोध किया था कि ये योजना सभी समुदायों के आर्थिक रूप से पिछड़े तबकों को दी जानी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×