ADVERTISEMENTREMOVE AD

कसौली:होटल मालिक का कबूलनामा,घूस नहीं ली इसलिए अधिकारी की हत्या की

पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार बदल रहा था ठिकाना

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिमाचल प्रदेश के कसौली में होटल में अवैध निर्माण हटाने के दौरान महिला अधिकारी की हत्या करने वाले आरोपी होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी विजय सिंह मथुरा-वृंदावन में वेश बदलकर छिपा हुआ था. शुरुआती जांच में आरोपी ने कबूला है कि महिला अधिकारी ने घूस लेने से मना कर दिया था. इसलिए उसे गोली मारी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपी को लिया गया रिमांड पर

पुलिस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और दिल्ली पुलिस की ज्वाइंट टीम ने आरोपी विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसने अपना वेश बदलने के लिए मूंछ काट ली थी और बाल भी काट लिये थे. वह मंदिर के बाहर बैठा हुआ मिला.

पुलिस के मुताबिक, सिंह ने मंगलवार को सहायक नगर योजनाकार शैलबाला शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

“आरोपी विजय सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर हिमाचल प्रदेश लाया गया. पुलिस उससे पूछताछ करेगी और अधिकारी की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करने का कोशिश करेगी.”
पुलिस महानिदेशक सीता राम मर्दी

बचने के लिए बदल रहा था ठिकाना

सोलन के एसपी मोहित चावला ने बताया कि सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. चावला ने कहा, वह मथुरा रिफाइनरी और बांके बिहारी मंदिर के पास भी रूका था. सिंह ने अवैध ढांचे गिराने के अभियान का नेतृत्व कर रही अधिकारी पर गोली चलायी और फरार हो गया था.

घटना के बाद हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों की काफी आलोचना हुई और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार भी लगायी. मंगलवार को हुई इस घटना के बाद प्रदेश सरकार ने पुलिस अधीक्षक मोहित चावला और पुलिस उपाधीक्षक रोमेश शर्मा का तबादला कर दिया.

(इनपुटः IANS)

ये भी पढे़ं- कसौली में महिला अधिकारी की हत्या, SC ने हिमाचल सरकार से किया सवाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×