ADVERTISEMENTREMOVE AD

कासगंज हिरासत में मौत केस: अल्पसंख्यक आयोग ने यूपी सरकार से मांगी रिपोर्ट

रिपोर्ट आने के बाद आयोग की एक टीम Kasganj का दौरा करेगी- आयोग के प्रमुख सरदार इकबाल सिंह

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने कासगंज (Kasganj) जिले में पुलिस कस्टडी में एक मुस्लिम युवक की मौत के मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के प्रमुख सरदार इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि एक बार रिपोर्ट आने के बाद आयोग की एक टीम उस जगह का दौरा करेगी और किसी के साथ उसकी जाति या धर्म के आधार पर कोई अन्याय न हो, यह सुनिश्चित करेगी.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उन्होंने कहा कि,

“हमने यूपी सरकार से मुख्य सचिव और डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है. एक बार रिपोर्ट मिलने के बाद हम उस जगह का दौरा करेंगे और देखेंगे कि क्या किसी के साथ उसकी जाति और धर्म के आधार पर कोई अन्याय नहीं किया गया है या नहीं.”

कासगंज मामले में उठ रहे सवाल

गौरतलब है कि एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ "भागने" के लिए कासगंज पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाए गए 22 वर्षीय अल्ताफ की मंगलवार, 9 नवंबर को हिरासत में मौत हो गई.

0

जहां एक तरफ उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसे ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने मार डाला, वहीं पुलिस ने दावा किया कि अल्ताफ की मौत बाथरूम में पाइप और टोंटी से लटककर आत्महत्या से हुई थी.

पुलिस का कहना है कि उक्त मुस्लिम युवक ने पुलिस लॉक-अप के बाथरूम में अपने जैकेट के हुडी की रस्सी का प्रयोग करके खुद का गला घोंट दिया. हालांकि घटना के मद्देनजर लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×