ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल एयर इंडिया हादसे में पायलट समेत 16 की मौत,123 यात्री जख्मी

दुबई से आ रहा था एयर इंडिया का विमान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुबई से कोझिकोड के लिए आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट तेज बारिश के चलते रनवे पर फिसल गई. विमान फिसलकर सीधे घाटी में जा गिरा, जिसके बाद उसके दो टुकड़े हो गए. इस विमान हादसे में पायलट समेत अब तक 16 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. विमान के अंदर भी कुछ लोग फंस गए थे, जिन्हें दरवाजा तोड़कर निकाला गया.

मल्लापुरम के एसपी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि इस दुर्घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 123 लोग घायल और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इसके बाद अब डीजीसीए की तरफ से बताया गया है कि 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुकी है. क्योंकि प्लेन घाटी में जाकर गिरा है, इसीलिए रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है. साथ ही इलाके में भारी बारिश भी लगातार हो रही है.

इस दर्दनाक घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नेताओं ने दुख जताया है.

हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

काझिकोड के डीएम ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिनके परिजन इस विमान में सवार थे वो 0495 - 2376901 पर फोन कर सकते हैं.

कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से इस दुर्घटना के बाद इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर शेयर किए गए हैं. जो हैं- 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 लोग इन नंबरों पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×