केरल के चीफ मिनिस्टर पिनराई विजयन रविवार को इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी कमला भी मौजूद हैं. पिनराई विजयन की गैरमौजूदगी में इंडस्ट्री मिनिस्टर ई पी जयराजन चार्ज लेंगे. अभी तक उनके लौटने की तारीख कंफर्म नहीं है.विजयन का इलाज अमेरिका में रोशटर के मेयो क्लिनिक में होगा.
बाढ़ के कारण बढ़ाई इलाज की तारीख
पिनराई विजयन को 19 अगस्त को ट्रीटमेंट के लिए जाना था और सितंबर में लौट के आना था. लेकिन केरल में आई बाढ़ के कारण उन्हें अपना शेड्यूल आगे बढ़ाना पड़ा. इससे पहले वे तीन मार्च को अपोलो हॉस्पिटल में रूटीन चैकअप के लिए गए थे.
राजभवन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया, 'अमेरिका जाने से पहले विजयन ने गवर्नर पी सदाशिवम से बात कर अपनी स्थिति साफ की. उन्होंने गवर्नर को रिलीफ प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी.'
केरल में आयी बाढ़ अपने पीछे हर ओर भारी तबाही के निशान छोड़ गयी है. आपदा प्रबंधन के राज्य नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक, केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के छाये रहने के कारण अब तक 474 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं कई लोग अब भी लापता हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)