ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल बाढ़: जब नेवी के हेलिकॉप्टर ने गर्भवती महिला को किया एयरलिफ्ट

एयरलिफ्ट की गई महिला ने बच्चे को दिया जन्म

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल में बाढ़ से बुरे हालात हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे लोगों को निकालने के लिए एयरफोर्स, नेवी और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) समेत तमाम केंद्रीय और राज्य संस्थाएं लगातार काम कर रही हैं. इस बीच इंडियन नेवी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें नेवी का हेलिकॉप्टर एक गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट करते दिख रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेवी के हेलिकॉप्टर ने प्रेग्नेंट महिला को किया एयरलिफ्ट

केरल के अलुवा के पास बाढ़ प्रभावित इलाके में नौसेना के हेलिकॉप्टर ने शुक्रवार सुबह एक प्रग्नेंट महिला को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक, अलुवा इलाके में महिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसी थी. जानकारी होने पर महिला की मदद के लिए डॉक्टर को भी हेलिकॉप्टर से नीचे उतारा गया. लेकिन महिला को हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए नेवी ने उसे एयरलिफ्ट करने का फैसला किया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलिकॉप्टर से रस्सी लटकाई गई, जिसके जरिए महिला को सुरक्षित तरीके से एयरलिफ्ट कर लिया गया. इसके बाद प्रेग्नेंट महिला को हॉस्पिटल ले जाया गया.

हेलिकॉप्टर से बचाई गई महिला ने बच्चे को दिया जन्म

शुक्रवार सुबह नेवी के हेलिकॉप्टर के जरिए बचाई गई एक गर्भवती महिला ने सुरक्षित तरीके से एक बच्चे को जन्म दिया. टीवी चैनलों पर सजिथा जबील नामक महिला को हेलीकॉप्टर के माध्यम बचाए जाने का वीडियो दिखाया गया. महिला को हेलिकॉप्टर में बैठाने के बाद तुरंत कोच्चि नौसेना अड्डे के अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×