ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश भर में अच्छे मॉनसून के बाद भी केरल के सभी जिलों में सूखा

केरल के राजस्व मंत्री ने सोमवार को विधानसभा में केरल को सूखा प्रभावित राज्य घोषित किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल के राजस्व मंत्री ई. चंद्रशेखरन ने सोमवार को विधानसभा में केरल को सूखा प्रभावित राज्य घोषित किया, क्योंकि राज्य के सभी 14 जिले सूखा ग्रस्त हैं.

मंत्री ने यह घोषणा वरिष्ठ कांग्रेस नेता वी. एस. शिवकुमार द्वारा लाए गए एक प्रस्ताव के दौरान की.

राज्य में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून (जून से सिंतबर) के दौरान 34 फीसदी कम बारिश हुई है और उत्तर-पूर्वी मॉनसून (अक्टूबर से दिसंबर) के दौरान 69 फीसदी कम बारिश हुई है. अगर अगले दो महीनों तक बाकी की बारिश अच्छी होती है तो भी राज्य को इससे कोई मदद नहीं मिलेगी.
चंद्रशेखरन, राजस्व मंत्री, केरल

सूखे को देखते हुए राज्य ने 26 सूत्री कार्यक्रम घोषित किया है, जिसे सभी 14 जिलाधिकारियों को पूरा करना होगा और हर हफ्ते मुख्य सचिव सभी जिलाधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित कर स्थिति की समीक्षा करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×