ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरलः बाढ़ से अब तक 324 लोगों की मौत, PM मोदी लेंगे हालात का जाएजा

केरल के सीएम ने कहा, हालात अब भी गंभीर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल में 10 दिनों से प्रलय मचा रही बाढ़ से अबतक 324 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को एक दर्जन से ज्यादा हेलीकॉप्टरों के जरिए सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों और एनडीआरफ टीम बचाव अभियान चला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे इसके लिए शुक्रवार देर शाम वह केरल के लिए रवाना हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल दौरे के लिए PM रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. शुक्रवार शाम वह केरल के लिए निकल गए. उन्होंने शुक्रवार को फोन पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से बात की और बाढ़ के हालात पर चर्चा की. मोदी ने ट्वीट किया-

“बाढ़ के कारण पैदा हुई दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का जायजा लेने मैं केरल जा रहा हूं. केरल के मुख्यमंत्री के साथ टेलीफोन पर बात हुई. हमने राज्य में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की और बचाव अभियान की समीक्षा की.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालात अब भी गंभीरः सीएम

शुक्रवार सुबह से कई जिलों में बारिश कम हो गई है और इडुक्की जिले के बड़े बांधों से पानी निकाला जा रहा है, लेकिन कासरगोड को छोड़कर 13 जिलों में अभी भी रेड अलर्ट है. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के मुताबिक हालात अभी भी गंभीर है.

उन्होंने कहा, "अच्छी खबर सिर्फ यह है कि राज्य के कुछ इलाकों में बारिश कम हो गई है और हमारी योजना दिन के अंत तक इन इलाकों में फंसे लोगों को निकालने की है."

8 अगस्त के बाद से राज्य में 167 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2.23 लाख लोगों को 1,568 राहत शिविरों में रहना पड़ रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैं सबसे प्रभावित जिले

समीक्षा बैठक के बाद सीएम विजयन ने कहा, सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में पथनामथित्ता, अलप्पुझा, एर्नाकुलम और त्रिसूर शामिल हैं, जहां 52,856 परिवार प्रभावित हैं. चेंगानूर और चलाकुडी जिलों में फंसे लोगों को सिर्फ हेलीकॉप्टर से निकला जा सकता है. ऐसे में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने और अधिक हेलीकॉप्टर भेजने के लिए मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि इडुक्की, वायनाड और पथनामथित्ता के कुछ इलाकों में पानी कम हुआ है.

ये भी पढ़ें- तस्वीरों में: पानी के कहर से कराहता केरल, और तबाही के मंजर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×