केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है. केरल में बारिश जनित घटनाओं में 111 लोगों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक में इस तरह की घटनाओं में मौत की संख्या 65 तक पहुंच गई है.
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और अन्य राज्य के बाढ़ लाइव अपडेट
- केरल में बाढ़ से अब तक 111 लोगों की मौत
- कर्नाटक में 65 लोगों ने गंवाई जान
- महाराष्ट्र में 54 लोगों की मौत का कारण बनी बाढ़
- मध्य प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में 70 लोगों की मौत
हिमाचल के केलांग और सिस्सू में 400 पर्यटक सड़क के बीच फंसे
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के मुताबिक, भूस्खलन के कारण हिमाचल के केलांग और सिस्सू में लगभग 400 पर्यटक अभी भी सड़क के बीच फंसे हुए हैं. लगातार हो रही बारिश से इलाके की सड़कें बह गई हैं. सड़कों को दोबारा बनाने का काम चल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले से करीब 150 पर्यटक बचाए गए
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के छोटा दारा, छतरू और ग्रम्फू इलाकों से विदेशियों सहित लगभग 150 पर्यटकों को बचाया गया, आज ग्रम्फू में लगातार बारिश के कारण एक सड़क बह गई.
नड्डा ने बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, "हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब समेत देश के विभिन्न भागों में भारी बारिश एवं बाढ़ की त्रासदी से भारी नुकसान हुआ है. हिमाचल में कई लोगों की जान भी इस त्रासदी में चली गयी है. मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. बाढ़ पीड़ित राज्यों के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य में लगने की अपील करता हूं."
उत्तरकाशी के सरकारी स्कूल और आंगनवाड़ी कल बंद रहेंगे
उत्तराखंड में उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सोमवार,19 अगस्त को उत्तरकाशी के सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में छुट्टी की घोषणा की है.