ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका

देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ का कहर देखा जा रहा है.

Updated
भारत
17 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है. केरल में बारिश जनित घटनाओं में 111 लोगों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक में इस तरह की घटनाओं में मौत की संख्या 65 तक पहुंच गई है.

महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और अन्य राज्य के बाढ़ लाइव अपडेट

स्नैपशॉट
  • केरल में बाढ़ से अब तक 111 लोगों की मौत
  • कर्नाटक में 65 लोगों ने गंवाई जान
  • महाराष्ट्र में 54 लोगों की मौत का कारण बनी बाढ़
  • मध्य प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में 70 लोगों की मौत
10:18 PM , 18 Aug

हिमाचल के केलांग और सिस्सू में 400 पर्यटक सड़क के बीच फंसे

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के मुताबिक, भूस्खलन के कारण हिमाचल के केलांग और सिस्सू में लगभग 400 पर्यटक अभी भी सड़क के बीच फंसे हुए हैं. लगातार हो रही बारिश से इलाके की सड़कें बह गई हैं. सड़कों को दोबारा बनाने का काम चल रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:11 PM , 18 Aug

हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले से करीब 150 पर्यटक बचाए गए

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के छोटा दारा, छतरू और ग्रम्फू इलाकों से विदेशियों सहित लगभग 150 पर्यटकों को बचाया गया, आज ग्रम्फू में लगातार बारिश के कारण एक सड़क बह गई.

देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ का कहर देखा जा रहा है.
0
9:22 PM , 18 Aug

नड्डा ने बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, "हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब समेत देश के विभिन्न भागों में भारी बारिश एवं बाढ़ की त्रासदी से भारी नुकसान हुआ है. हिमाचल में कई लोगों की जान भी इस त्रासदी में चली गयी है. मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. बाढ़ पीड़ित राज्यों के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य में लगने की अपील करता हूं."

8:21 PM , 18 Aug

उत्तरकाशी के सरकारी स्कूल और आंगनवाड़ी कल बंद रहेंगे

उत्तराखंड में उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सोमवार,19 अगस्त को उत्तरकाशी के सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में छुट्टी की घोषणा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 09 Aug 2019, 9:21 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×