ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल समेत कई राज्यों में बाढ़ का कहर,कोच्चि एयरपोर्ट रविवार तक बंद

केरल में 22,165 को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल के कई हिस्से भारी बारिश के चलते बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इस बीच कोच्चि एयरपोर्ट के रनवे एरिया में भी पानी भर गया है. ऐसे में इस एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन 9 अगस्त से लेकर 11 अगस्त, दोपहर 3 बजे तक सस्पेंड कर दिए गए हैं. इसके अलावा केरल सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में 9 अगस्त को छुट्टी घोषित कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केरल की ज्यादातर नदियों और बांधों में जलस्तर बढ़ रहा है और कन्नूर, वायनाड, इडुकी, मलप्पुरम, कोझीकोड और कासरगोड में बाढ़ जैसे हालात हैं.

केरल स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (KDSMA) के मुताबिक, राज्य में 22,165 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इन लोगों को 315 कैंपों में रखा गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में भारी बारिश होने का अनुमान है.

इन राज्यों में भी बाढ़ का कहर

पश्चिमी महाराष्ट्र के 5 जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. इस बीच 2 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 8 अगस्त तक बाढ़ का सबसे ज्यादा कहर सांगली और कोल्हापुर में देखा गया.

सांगली जिले में 8 अगस्त को एक बचाव नौका के पलट जाने से 9 लोग डूब गए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सांगली और कोल्हापुर में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए हवाई सर्वेक्षण किया. इन इलाकों में कृष्णा और पंचगंगा नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फडणवीस से बात की और बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया.

आंध्र प्रदेश के भी कई इलाके बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. इस बीच 8 अगस्त को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया.

कर्नाटक में भारी बारिश के चलते हुए जलभराव के बाद मैसूर-मडाकेरी और मैसूर-एचडी कोटे रोड बंद कर दिए गए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि बचाव दलों ने कर्नाटक के उत्तरी तटों के प्रभावित जिलों तथा मलनाड से 43,858 लोगों को बचाया है.

कर्नाटक: बाढ़ से 9 की मौत, 43 हजार लोगों को बचाया गया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×