ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP के मंदिर में ‘नमाज पढ़ने’ पर खुदाई खिदमतगार के अध्यक्ष गिरफ्तार

खुदाई खिदमतगार देश में सांप्रदायिक सौहाद्र को बढ़ावा देने का काम करता है

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली स्थित सामाजिक संगठन खुदाई खिदमतगार के फाउंडर फैसल खान को 2 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था. ये गिरफ्तारी खान और तीन अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद हुई. मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा में नंद बाबा मंदिर में बिना इजाजत के कथित रूप से नमाज पढ़ने के सिलसिले में दर्ज हुआ था. खान का संगठन देश में सांप्रदायिक सौहाद्र को बढ़ावा देने का काम करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
खुदाई खिदमतगार देश में सांप्रदायिक सौहाद्र को बढ़ावा देने का काम करता है
मंदिर में फैसल खान (हरी टोपी में), संगठन के अन्य लोग और पुजारी
(फोटो: Quint)

नेशनल लीडरशिप काउंसिल के सदस्य और खुदाई खिदमतगार के प्रवक्ता पवन यादव ने क्विंट को बताया, "फैसल को 2 नवंबर की शाम 4 बजे गिरफ्तार किया गया और जामिया नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया और फिर यूपी पुलिस को हैंडओवर किया गया." यादव ने फैसल खान और तीन अन्य के खिलाफ सभी आरोप और धाराओं को खारिज किया.

FIR मथुरा के बरसाना पुलिस स्टेशन में 1 नवंबर को फैसल, चांद मोहम्मद, अलोक रतन और नीलेश गुप्ता के खिलाफ दर्ज हुई.

चारों लोगों पर धारा 153-A (विभिन्न समुदायों के बीच धर्म के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देने, 295 (किसी धर्म का अपमान करने के इरादे से प्रार्थना की जगह को अशुद्ध करना), और 505 (सार्वजानिक शरारत) के तहत केस दर्ज हुआ है.
0
खुदाई खिदमतगार देश में सांप्रदायिक सौहाद्र को बढ़ावा देने का काम करता है
खुदाई खिदमतगार मथुरा, वृन्दावन, बरसाना जैसी जगहों के मंदिर में गए थे
(फोटो: Quint)

क्विंट ने FIR देखी है. इसमें लिखा गया है: "मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को जानकारी दिए और इजाजत लिए बिना खुदाई खिदमतगार के चार लोगों ने नमाज पढ़ी. जो लोग इनके साथ आए थे, उन्होंने फोटो लिए और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए और वो वायरल हो गए. इनकी हरकतों की वजह से हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. हमें संशय है कि ये लोग मंदिर की तस्वीर गलत रूप में इस्तेमाल करेंगे. हमें इनके संगठन को लेकर भी संशय है और क्या इसे विदेश के मुस्लिम संस्थानों से फंडिंग मिलती है. हम एक जांच चाहते हैं क्योंकि हम चिंतित है कि ये इलाके के सौहाद्र को नुकसान पहुंचाएगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पवन यादव ने इन आरोपों से इनकार किया और नीचे की तस्वीर के बारे में कहा कि सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीरें ये नहीं दिखाती कि दूसरे लोग भी मौजूद थे. यादव ने कहा, “बिना इजाजत के कुछ नहीं हुआ है. मंदिर में मौजूद लोग वहीं थे. कोई कुछ नहीं छुपा रहा था. अगर कोई दिक्कत होती तो उन्हें वहीं रोक दिया जाता.”
खुदाई खिदमतगार देश में सांप्रदायिक सौहाद्र को बढ़ावा देने का काम करता है
इस तस्वीर में पुजारी को खड़े देखा जा सकता है
(फोटो: Quint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदिर क्यों पहुंचे थे फैसल खान?

फैसल खान मथुरा में अपनी ब्रज यात्रा के दौरान पहुंचे थे. इस यात्रा में वृन्दावन, बरसाना जैसी जगहों के मंदिर गए थे. सांप्रदायिक सौहाद्र को बढ़ावा देने के लिए वो कई मंदिरों में गए थे.

पवन यादव ने कहा, "वो इलाके के सभी मंदिर जा रहे थे. जब वो नंद बाबा मंदिर पहुंचे तो उन्होंने पुजारियों से बात की, खुद दर्शन किए और प्रसाद भी लिया. नमाज का समय हो गया था तो चार में से दो लोग जाने लगे, जबकि दो लोग वहीं रुकने लगे. जब वो जाने लगे तो मंदिर के लोगों ने उन्हें रोका और कहा कि ये भी भगवान का घर है और वो यहां नमाज पढ़ सकते हैं. इसलिए वो मंदिर से तीन सीढ़ी नीचे आए और नमाज पढ़ी. मामले को घुमा दिया गया है."

यादव ने कहा कि लौटने के कुछ दिन बाद तक कोई परेशानी नहीं थी लेकिन फिर चौथे दिन FIR दर्ज की गई.

फ्रंटियर गांधी कहे जाने वाले खान अब्दुल गफ्फार खान ने खुदाई खिदमतगार संगठन शुरू किया था. 2011 में फैसल खान ने इस संगठन को दोबारा शुरू किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×