ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Tourism Day: ये हैं भारत के 10 बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन

भारत में घूमने के लिए दस सबसे अच्छी जगहें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज World Tourism Day हैं, भारत में कई ऐसी जगह हैं, जिनके दीदार के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं. हम आपको बताते हैं भारत के 10 बेस्ट टूरिस्ट प्लेस के बारे में जहां एक बार जाना तो बनता है. 

ताजमहल

ताजमहल उत्तर प्रदेश आगरा में है, जिसको मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया था. 1983 में इसको युनेस्को विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया. ताजमहल को भारत की इस्लामी कला का रत्न भी घोषित किया गया है. यमुना नदी के तट पर बने संगमरमर की इस इमारत का दीदार करने के लिए लोग पूरी दुनिया से आते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालकिला

लालकिला भारत की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित है, जिसका निर्माण पांचवें मुगल मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था. विश्व धरोहर में शामिल यह इमारत भारतीय और मुगल वास्तुशैली से तैयार किया गया है. लालकिला दिल्ली के केन्द्र में यमुना नदी के तट पर स्थित है, जो कि तीनों तरफ से यमुना नदीं से घिरा हुआ है.

गेटवे ऑफ इंडिया

गेटवे ऑफ इंडिया महाराष्ट्र के मुंबई शहर के दक्षिण में समुद्र तट पर स्थित है. इसको दिसंबर 1911 में ब्रिटिश सम्राट राजा-सम्राट जॉर्ज पंचम और महारानी मैरी के प्रथम आगमन की याद में बनाया गया था. 16 वीं शताब्दी के गुजराती वास्तुकला के तत्वों को शामिल करते हुए, इंडो-सारासेनिक शैली में निर्मित इस स्मारक की ऊंचाई 85 फीट है.

एलोरा की गुफाएं

यह एक पुरातात्विक स्थल है, जो महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित है. ये गुफाएं राष्ट्रकूट वंश के शासकों द्वारा बनवाई गई थीं, जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है. युनेस्को द्वारा घोषित इस विश्व धरोहर स्थल में हिन्दू जैन और बौद्ध गुफा मंदिर भी बने हुए हैं.

स्वर्ण मंदिर

स्वर्ण मंदिर पंजाब के अमृतसर में स्थित है. यह मंदिर श्री हरिमन्दिर साहिब सिख धर्मावलंबियों का सबसे पवित्र गुरुद्वारा है. पंजाब के आकर्षण का केन्द्र स्वर्ण मंदिर शहर के बीच में बना है, जिसके चारों तरफ शहर बसा हुआ है. मंदिर में प्रतिदिन दुनिया भर से हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क़ुतुब मीनार

कुतुब मीनार भारत की राजधानी दिल्ली शहर के महरौली में स्थित विश्व की सबसे ऊंची मीनार है, जिसकी ऊंचाई 237.86 फीट है. युनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल यह मीनार ईंट की बनी है, जिसकी आधारशिला दिल्ली के पहले मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने रखी और इसको पूरी तरह से इल्तुतमिश और फिरोजशाह तुगलग ने बनवाया.

मनाली

मनाली भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य राज्य के कुल्लू जिले में स्थित है, जो 6,398 फीट की ऊंचाई पर ब्यास नदी के किनारे कुल्लू घाटी के उत्तरी छोर पर बसा हुआ है. मनाली और उसके आस-पास के क्षेत्र भारतीय संस्कृति और विरासत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इसे सात ऋषियों का घर बताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पलोलेम बीच

पलोलेम बीच गोवा शहर के दक्षिणी भाग में समुद्र तट पर स्थितहै, जिसको सफेद रेत के स्वर्ग के रूप में भी जाना जाता है. यहां पर वो पर्यटक अधिक तौर पर आते हैं, जिन्होंने शांति की तलाश होती है.

खासतौर से यह बीच पार्टियों और मनोरंजन करने के लिए मशहूर है.

श्रीनगर

श्रीनगर भारत के जम्मू और कश्मीर का क्षेत्र है. कश्मीर घाटी के मध्य में बसा यह नगर भारत के मशहूर पर्यटन स्थलों में से हैं. श्रीनगर एक ओर जहां डल झील के लिए प्रसिद्ध है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न मंदिरों के लिए विशेष जाना जाता है.

कुफरी, शिमला

कुफरी भारत के हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में स्थित एक पहाड़ी स्टेशन है. अगर आप घूमने के शौकीन हैं, तो कुफरी फन वर्ल्ड आपके लिए बिल्कुल सही जगह है. यह एक प्रकार से मनोरंजन पार्क है, जिसमें बच्चों के घूमने के लिए कई चीजेें हैं. इस पार्क में दुनिया के सबसे ऊंचे गो-कार्ट ट्रैक्ट भी शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×