आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि डॉ. कुमार विश्वास के बीजेपी में शामिल होने की खबरें एक बार फिर तेजी से फैली हैं. लेकिन इन खबरों के बीच एक बार फिर कुमार विश्वास ने खुद साफ किया है कि वो कोई पार्टी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने एक पत्रकार के ट्वीट का जवाब देते हुए अपनी सफाई दी.
कुमार विश्वास के राजनीति में कमबैक की खबरें पहली बार सामने नहीं आई हैं. इससे पहले भी कई बार उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा चुके हैं. एक पत्रकार ने ट्विटर पर लिखा कि क्या आज कुमार विश्वास बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं? काफी तेज चर्चा है. इसका जवाब देते हुए विश्वास ने अपने मजाकिया लहजे में कहा,
“अप्रवासी भारतीयों के एक समारोह के लिए परदेस (दोहा (कतर) में हूं ! यहीं से जॉइन कर लूं तुम कहो तो? इस खबर का रिपीट-अलार्म लगाकर हर हफ्ते चला लिया करो यार, क्यूं बार-बार उंगलियों को कष्ट देते हो.”कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसी सभी खबरों का खंडन किया था. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भी कहा गया था कि विश्वास बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)