ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवदीप कौर को एक केस में मिली जमानत, फिलहाल जेल से आजादी नहीं

Nodeep kaur: नवदीप कौर पर दर्ज हैं 3 केस, एक मामले में मिली जमानत

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दलित श्रम अधिकार एक्टिविस्ट नवदीप कौर को एक केस में गुरुवार को जमानत मिल गई है. क्विंट से बातचीत में नवदीप कौर के वकील जतिंदर काला ने इस बात की जानकारी दी. हालांकि जमानत मिलने के बावजूद नवदीप दो अन्य केस में हरियाणा की करनाल जेल में ही रहेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुल 3 मामले हैं दर्ज

नवदीप कौर पर मजदूरों के अधिकारों के खिलाफ प्रदर्शन करने के मामले में कुल 3 केस दर्ज हैं. इनमें पहला केस दिसंबर 2020 की एक घटना से संबंधित है, जब नवदीप और मजूदर अधिकार संगठन के प्रदर्शनकारी श्रमिकों की मजदूरी की मांग को लेकर इंडस्ट्रियल यूनिट का घेराव कर रहे थे. इसी केस में नवदीप कौर को गुरुवार को जमानत मिल गई है.

0

किसानों को भी किया था संबोधित

नवदीप कौर ने हरियाणा में किसान आंदोलन को भी संबोधित किया था, जहां नवदीप ने किसानों और श्रमिकों की आवाज उठाने और उन्हें जागरुक करने की बात कही थी. 12 जनवरी को नवदीप कौर को एक फैक्ट्री के मालिक के घर के बाहर प्रदर्शनकारियों के साथ प्रदर्शन करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था. इस प्रदर्शन के दौरान कुछ पुलिस अधिकारी भीड़ की हिंसा का शिकार हो गए थे. इस मामले में नवदीप कौर को हत्या और धमकी देने की धाराओं के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था.

नवदीप कौर ने पुलिस हिरासत के बाद से दौरान पुलिस पर शारीरिक और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने नवदीप के आरोपों का खंडन किया है, हालांकि इस पर कोर्ट में सुनवाई होना बाकी है. एक अन्य मामले में नवदीप की जमानत पर सुनवाई 13 फरवरी को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×