ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैंगोंग सो पर भारत-चीन सेनाओं का हटना जारी- 13 तस्वीरें

सेनाएं अपने टैंक दूर ले जा रही हैं, कुछ ढांचे ध्वस्त कर रही हैं

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कुछ दिन पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को जानकारी दी थी कि भारत और चीन की सेना पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी तटों पर डिसएंगेज कर रही हैं. अब 16 फरवरी को डिसएंगेजमेंट की इस प्रक्रिया की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट ने इन वीडियो और तस्वीरों को भारतीय सेना सूत्रों के हवाले से एक्सेस किया है. इनमें भारतीय और चीनी सेनाओं को तनाव की जगहों से अपने टैंक दूर ले जाते, कुछ ढांचे ध्वस्त करते और जवानों को वापस ले जाते हुए देखा जा सकता है. ये सब मिलिट्री कमांडर स्तर की नौवें दौर की बातचीत में तय हुआ था.

ये तस्वीरें राजनाथ सिंह के 11 फरवरी को संसद में दिए गए उस बयान के बाद सामने आई हैं, जिसमें उन्होंने डिसएंगेजमेंट प्रक्रिया को लेकर जानकारी दी थी. सिंह ने कहा था कि ये शुरू हो चुका है और भारत ने चीन को कोई भी क्षेत्र देने की बात स्वीकार नहीं की है.  

रक्षा मंत्री ने लोकसभा में कहा था, "चीन के साथ पैंगोंग झील इलाके में डिसएंगेजमेंट को लेकर जो समझौता हुआ है वो कहता है कि दोनों पक्ष चरणबद्ध, समन्वय बनाते हुए और सत्यापित तरीके से सेना की तैनाती रोकेंगे."

12 फरवरी को केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत ने चीन को कोई क्षेत्र देना स्वीकार नहीं किया है और यथास्थिति में एकतरफा बदलाव रोका है.

मंत्रालय का ये बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आया था. राहुल ने केंद्र सरकार पर भारत का कुछ क्षेत्र चीन को देने का आरोप लगाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें