लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने और उसके बाद हुई हिंसा हुई में अब 8 लोगों की मौत हो चुकी है. लखीमपुर खीरी की हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) भी पहुंच गया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को अब तक हाउस अरेस्ट रखा गया है, उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उधर टीएमसी का एक प्रतिनिधमंडल मंगलवार को पीड़ित परिवारों से मिलने लखीमपुर खीरी पहुंचा. अब तक लखीमपुर खीरी मामले में क्या-क्या हुआ, जानिए 10 बड़ी बातें...
1. सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
लखीमपुर खीरी हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. इस मामले में मंत्री पर एफआईआर दर्ज करने और उनकी बर्खास्तगी के लिए सरकार और पुलिस को निर्देश देने की मांग की गई है. इसके अलावा मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की गई है.
2. पीड़ित परिवारों से मिला टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल
सोमवार 4 अक्टूबर को प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं को पुलिस ने लखीमपुर जाने से रोक दिया था. लेकिन अब टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल लखीमुपर खीरी में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी की नेता सुष्मिता देव और पार्टी के कई सांसद शामिल थे.
भूपेश बघेल को मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रशासन ने रोक दिया, वो प्रियंका गांधी से मिलने जा रहे थे.
3. छत्तीसगढ़ सीएम को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका
प्रियंका गांधी से मिलने सीतापुर जाने की कोशिश कर रहे छत्तीसगढ़ के मख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रशासन ने लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक दिया. इसके बाद बघेल एयरपोर्ट परिसर में ही धरने पर बैठ गए.
4. गृहमंत्री से मिलने पंजाब सीएम
पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे. चन्नी ने मंगलवार को कहा था कि गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान वह लखीमपुर खीरी मामले को उठाएंगे. जिसके बाद उन्होंने इस मामले को शाह के सामने उठाया और अपने नेताओं की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया.
4. प्रियंका गांधी के खिलाफ केस
लखीमपुर खारी जाने की कोशिश कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दायर किया गया है. उन्हें सीतापुर में एक गेस्ट हाउस में अरेस्ट करके रखा गया है. प्रियंका के अलावा अखिलेश यादव, सतीश चंद्र मिश्रा समेत अन्य नेताओं को भी सोमवार को लखीमपुर खीरी जाने से रोक दिया गया था.
6. लखीमपुर मामले पर विपक्षी दल एकजुट
एनसीपी चीफ शरद पवार ने मामले की जांच एक सीटिंग जज से कराने की मागं की है. वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत पूरे मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंचे.
7. पीड़ित परिवार ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल
मंगलवार को लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई, इसमें सभी की हड्डियां चकनाचूर होने का जिक्र है, हालांकि कि किसी को भी गोली लगने की बात रिपोर्ट में नहीं कही गई है. पीड़ित परिवारों ने पोस्टमॉर्ट रिपोर्ट पर शक जताते हुए इसे दोबारा कराने की मांग की है.
8. केंद्रीय मंत्री के बेटे पर एफआईआर
गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ 302 समेत आईपीसी की अन्य धाराओं में मकुदमा दर्ज किया गया है. हालांकि उनसे अब तक ना ही पूछताछ हुई है, ना उनकी गिरफ्तारी हुई है.
पीड़ित परिवारों को 45-45 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया है.
9. घटना का कथित वीडियो आया सामने
किसानों को गाड़ी से रौंदने का कथित वीडियो सामने आया, जिसमें एक एसयूवी शांति से जा रहे किसानों कौ रौंदते हुए जा रही है. वहीं मंगलवार को वायरल हुए एक वीडियो में घटना के बाद एसयूवी से किसी शख्स को निकलकर भागते हुए देखा जा सकता है, हालांकि भागते हुए शख्स का चेहरा वीडियो में साफ नहीं है.
10. यूपी सरकार ने किया था मुआवजे का ऐलान
इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए यूपी सरकार ने 45-45 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. घायलों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा मृतकों के परिजनों को सरकार नौकरी भी दी जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)