ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर हिंसा: BJP कार्यकर्ताओं की FIR पर एक्शन शुरू, किसानों को नोटिस जारी

लखीमपुर हिंसा मामले में कुछ किसानों ने क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) मामले में अब पुलिस पूछताछ और गिरफ्तारियों में जुटी है. लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में दर्ज दूसरी एफआईआर को लेकर भी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में करीब 40 लोगों को पुलिस की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम की तरफ से नोटिस जारी किया गया. सभी को नोटिस में पूछताछ में शामिल होने और बयान दर्ज करने को कहा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी कार्यकर्ता ने दर्ज करवाई थी FIR

लखीमपुर हिंसा में पहली एफआईआर बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ दर्ज हुई थी. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता सुमित जायसवाल ने भी एक एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसमें प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी.

यूपी एसआईटी के सूत्रों ने बताया कि, 3 अक्टूबर को किसान प्रदर्शन के आयोजकों को भी ये नोटिस जारी हुए हैं. साथ ही इसमें वो संदिग्ध लोग भी शामिल हैं, जो उस वक्त वहां पर मौजूद थे जब तीन कारों का काफिला मौके से गुजर रहा था. हालांकि अब तक किसी भी संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस इसके लिए वीडियो क्लिप खंगाल रही है.
0

कुछ लोगों ने दर्ज करवाया बयान

नोटिस जारी होने के बाद करीब पांच किसान लखीमपुर खीरी में क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचे और अपना बयान दर्ज करवाया. बताया जा रहा है कि दूसरी एफआईआर के तहत अब आगे भी कुछ और लोग जांच का हिस्सा बन सकते हैं. बता दें कि इस एफआईआर में ड्राइवर हरिओम और जायसवाल के दोस्त शुभम मिश्रा की लिंचिंग का जिक्र भी किया गया है. साथ ही पुलिस ने भी बताया है कि एफआईआर चार मौतों को लेकर है, जिनमें- हरिओम मिश्रा, शुभम मिश्रा, श्याम सुंदर निशाद और पत्रकार रमन कश्यप शामिल हैं.

इस मामले में दूसरी एफआईआर को लेकर अब लोकल बीजेपी नेताओं ने भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि उनके कार्यकर्ताओं की मौत की जांच तेजी से होनी चाहिए. एसआईटी के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में सबूतों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी और पहचान होने पर गिरफ्तारियां होंगीं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुमित जायसवाल समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में दूसरी एफआईआर दर्ज करवाने वाले बीजेपी कार्यकर्ता सुमित जायसवाल खुद मामले में आरोपी है. यूपी पुलिस ने उसे और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जायसवाल सबसे आगे चल रही महिंद्रा थार के साथ नजर आया था. जिसके बाद पुलिस को उसकी तलाश थी. हालांकि घटना के बाद उसने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी और कई मीडिया चैनलों को इंटरव्यू भी दिया था. जिसके बाद वो अंडरग्राउंड हो गया.

बता दें कि अब तक पहली एफआईआर में कुल 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. जिसमें मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री का बेटा अशीष मिश्र भी शामिल है. ये एफआईआर किसानों की मौत को लेकर दर्ज हुई थी, जिसमें करीब 15-20 अज्ञात आरोपियों को भी शामिल किया गया था. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×