ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू ने रेलवे को घाटे पर ली चुटकी-हिचकी आ रही है, याद किया क्या?

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है. लालू ने एक खबर को ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर चुटकी ली है. एक वेबसाइट ने एक खबर चलाई, जिसमें ये लिखा गया है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे, तब रेलवे मुनाफे में था. इसी खबर को ट्वीट करते हुए लालू ने लिखा है- मुझे अभी किसी ने याद किया क्या? बहुत हिचकी आ रही है.. मोहब्बत हमारी भी, बहुत असर रखती है, बहुत याद आयेंगे, जरा भूल के तो देखो..

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कैग की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे की कमाई बीते दस सालों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है. रिपोर्ट कहती है कि रेलवे को चलाने में होने वाले खर्च और उससे होने वाली कमाई का अनुपात वर्ष साल 2017-18 में 98.44 फीसदी तक पहुंच चुका है.

इस बीच लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर पार्टी के अध्यक्ष बन गए हैं. लालू लगातार 11वीं बार पार्टी के अध्यक्ष चुने गए हैं. लालू की गैर मौजूदगी में उनके छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी की कमान संभाल रखी है. हालांकि पहले ऐसी भी खबरें आ रही थीं कि इस बार तेजस्वी को पार्टी की कमान मिल सकती है, लेकिन लालू के नाम पर मुहर लग गई.

लालू प्रसाद की गैरहाजिरी में उनका नामांकन उनके प्रतिनिधि ने दाखिल किया.अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन लालू यादव का भरा गया है, जिसके चलते वह फिर से पार्टी अध्यक्ष चुने गए हैं.

लालू की गैरहाजिरी में पार्टी की हालत बेहद खराब है, यहां तक कि लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को एक भी सीटें नहीं मिली थी. इसके अलावा लालू परिवार में भी दरार पड़ गई है.

ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव के बिना झारखंड चुनाव में आरजेडी का ग्राफ गिरा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×