आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर पर जश्न शुरू हो गया है. उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी 12 मई को होनी है. इस वजह से शादी को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. बुधवार रात तेज प्रताप की मेंहदी की रस्म का कार्यक्रम हुआ.
दुल्हा-दुल्हन के लिए एक ही जगह मेहंदी
दुल्हे तेज प्रताप और दुल्हन ऐश्वर्या राय की मेहंदी की रस्म एक ही जगह पर हुई. हालांकि दुल्हा-दुल्हन के लिए दो अलग-अलग स्टेज बनाए गए थे. जहां पर यह रस्म हुई. तेज प्रताप अपने भाई तेजस्वी यादव और अन्य रिश्तेदारों के साथ नजर आए, वहीं ऐश्वर्या अपनी बहन और सहेलियों के साथ थी.
- 01/03मेहंदी की रस्म के दौरान तेज प्रताप यादव(फोटोः ANI)
- 02/03राबड़ी देवी और परिवार के बाकी सदस्य भी थे मौजूद(फोटोः ANI)
- 03/03तेज प्रताप के साथ मंच पर बैठे थे छोटे भाई तेजस्वी(फोटोः ANI)
राबड़ी समेत सभी घर के सदस्य थे मौजूद
तेज प्रताप की मेहंदी की रस्म में उनकी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, भाई तेजस्वी यादव, बड़ी बहन मीसा भारती और बाकी बहनों के अलावा परिवार के बाकी सभी सदस्य नजर आएं.
ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं तेज प्रताप की होने वाली दुल्हनिया ऐश्वर्या राय
गुरुवार को लालू पहुंचेंगे पटना
मेहंदी की रस्म में लालू यादव तो मौजूद नहीं थे. लेकिन बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से परोल मिलने के बाद गुरुवार को वे अपने घर पहुंच जाएंगे और इस शादी समारोह में हिस्सा ले सकेंगे.
बेटे की शादी में शामिल होने के लिए लालू को पांच दिन की परोल मिली है. गुरुवार को पहले अस्पताल से जेल जाएंगे, फिर वहां से पटना जाएंगे. 14 मई तक लालू पटना में रहेंगें.
जेल प्रशासन और गृह विभाग के बीच परामर्श के बाद लालू को परोल दी गई है. आरजेडी सुप्रीमो इन दिनों चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. फिलहाल रांची के रिम्स में उनका इलाज किया जा रहा है. 1 मई को उन्हें नई दिल्ली के एम्स से रांची लाया गया था.
ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप की ऐश्वर्या राय संग सगाई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)